फोन करने पर भी 25 मिनट तक नहीं पहुंची एंबुलेंस
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) क्षेत्र में बेसहारा पशुओं की समस्या काफी विकराल हो चुकी है। (Abohar) जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और कई लोग अपनी कीमती जानें गंवा रहे हैं। इसी के तहत रविवार को गाँव वरियामखेड़ा के निकट बेसहारा पशु की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी पट्टी सदीक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना करते हुए क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि मृतक ने हेलमेट नहीं लगाया था। जिसकी वजह से मुंह की साइड से बहुत ज्यादा खून बह गया।
यह भी पढ़ें:– इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर जसनीत कौर पर एफआईआर दर्ज
जानकारी के अनुसार खुईखेड़ा रुकनपुरा निवासी संपूर्ण सिंह सुपुत्र गुलजार सिंह (65) गांव वरियाम खेड़ा-शेरगढ़ के रास्ते में अचानक आवारा पशु से टक्कर हो गई। जिससे वह सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसके परिजनों को सूचित किया और एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन 25 मिनट तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों द्वारा अपने निजी वाहन पर उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
एक और हादसे में दो युवतियां घायल
अबोहर से खुइखेड़ा-रुकनपुरा जाते वक्त आज रविवार शाम लगभग 6 बजे आलमगढ़ बस स्टैंड से कुछ आगे धर्मपुरा जाते दूसरे रास्ते पर स्कूटी सवार दो युवतियां मोड़ पर स्कूटी स्लिप होने के कारण गिरकर घायल हो गई। जिन्हें पास की ढाणी निवासी और राहगीरों ने सम्भाला। बाद में उन्हें इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।