Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने लिया एक और सख्त फैसला!

Uttarakhand News
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने लिया एक और सख्त फैसला!

चारधाम यात्रा पर रोक: पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को नहीं मिली अनुमति

Pahalgam Attack:देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के चारधाम यात्रा में सम्मिलित होने पर रोक लगा दी है। सरकार के इस निर्णय के चलते, पहले से पंजीकरण करा चुके 77 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु अब इस वर्ष यात्रा में भाग नहीं ले सकेंगे। Uttarakhand News

Pahalgam Attack: सुरक्षा बलों ने की सक्रिय आतंकवादियों के आवास पर कड़ी कार्रवाई

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 21 लाख से अधिक यात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया है। इसमें विदेशों से भी 24,729 श्रद्धालु सम्मिलित हैं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान से भी 77 श्रद्धालुओं ने यात्रा में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया था।

सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की

सरकार ने पहलगाम हमले के पश्चात स्थिति की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। सुरक्षा उपायों के तहत यह निर्णय लिया गया कि पाकिस्तानी नागरिकों को इस बार चारधाम यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस वर्ष लगभग 100 देशों के नागरिकों ने यात्रा हेतु पंजीकरण कराया है, जिनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

पाकिस्तानी श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से उनके देश भेजने के लिए प्रशासन ने आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। साथ ही, अन्य विदेशी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने सुरक्षा प्रबंधों को और अधिक सख्त कर दिया है।गौरतलब है कि उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। प्रशासनिक तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। परंपरा के अनुसार, इस बार भी बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री तथा यमुनोत्री धामों के दर्शन हेतु लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे और उसी दिन से हेली सेवा भी प्रारंभ कर दी जाएगी। Uttarakhand News

IPL 2025: पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन, पर इस बल्लेबाज ने बढ़ाई चिंता