पाडला के ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर किया पॉवर ग्रिड का घेराव

Kaithal News
Kaithal News : पाडला के ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर किया पॉवर ग्रिड का घेराव

ग्रामीण बोले किसी भी कीमत पर नहीं देंगे जमीन | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: गांव पाडला के ग्रामीणों ने सोमवार को सोलर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण करने के विरोध में खानपुर स्थित पावर ग्रिड का घेराव कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पावर ग्रिड के डीजीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे। अब इस समस्या को लेकर वह जल्द ही डीसी प्रंशात पंवार से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि पाडला में सोलर प्लांट लगाया जाना है। जिसके बाद यहां बिजली राजस्थान और उससे लगते क्षेत्रो में भेजी जाएगी।

ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव से पहले सोलर प्लांट लगाने वाली एक कंपनी ने पाडला गांव में सर्वे किया था जिन्होंने शुरूआत में 240 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की बात कही थी। अब 300 एकड़ में प्लांट लगाने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस पट्टी में ये प्लांट लगाया जाना उसमें कुल 400 एकड़ ही जमीन है। यदि 300 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर ली तो ग्रामीण बर्बाद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे। यदि जमीन नहीं रहेगी तो छोटे जमींदार कैसे अपना गुजारा कर पाएंगे। जमीन देने पर किसान सड़क पर आ जाएंगे। कोई भी ग्रामीण जमीन देने पर सहमत नहीं है। इससे पहले ग्रामीणों ने रविवार को गांव में सामूहिक रूप से फैसला लिया कि वे अपनी उपजाऊ भूमि पर प्लांट नहीं लगने देंगे। Kaithal News

ग्रामीण रोशनलाल ने बताया कि पाडला गांव की जमीन बहुत ही उपजाऊ जमीन है। यदि सरकार ने या किसी कंपनी ने यहां प्लांट लगाना है तो किसी बंजर जमीन पर लगाए। अगर किसान के पास जमीन है तो इस पर किसान को ऋण मिल जाता है। आढती से भी किसान को रुपये मिल जाते है। यदि जमीन ही नहीं रहेगी तो किसान का गुजारा कैसे होगा।

सरपंच रामभज ने कहा कि पूरी पट्टी में 400 एकड़ जमीन है। यदि 300 एकड़ जमीन दे दी जाएगी तो बहुत से परिवार ही उजड़ जाएंगे। छोटे छोटे किसान इस जमीन पर खेती करके अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहे है। पंचायत और ग्रामीण इसके बिल्कुल खिलाफ है। आज इसी बात को लेकर पॉवर ग्रिड में आये है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– सुकमा में शहीद जवानों को दी गयी अंतिम सलामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here