Paddy Procurement: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2795 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 1989 एमटी, हैफेड द्वारा 697 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 109 एमटी खरीदी की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया एवं उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 9 अक्तूबर तक बड़ागुढ़ा मंडी में 502 एमटी, डबवाली मंडी में 225 एमटी, कालांवाली मंडी में 1262 एमटी, फग्गु मंडी में 109 एमटी, रानियां मंडी में 414 एमटी, रोड़ी में 49 एमटी, सरसा मंडी में 228 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई। Sirsa News
सभी अनाज मंडियों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान को सुखाकर मंडी में लेकर आए, ताकि जल्द खरीद की जा सके। धान की फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को आग न लगाएं, बल्कि इन अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाएं और इसे जमीन में मिलाकर उपजाऊ शक्ति बढ़ाएं।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निदेर्शानुसार जिला पुलिस की ओर से फसली सीजन को देखते हुए पुलिस जिला सरसा की सभी अनाज मंडियों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे फसली सीजन के दौरान उनके क्षेत्र में आने वाली सभी मंडियों में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध करें तथा पूरी सख्ती व सावधानी बरतें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। उन्होंने बताया कि जिला के सभी अनाज मंडियों में अतिरिक्त सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक अनाजमंडी के आसपास पीसीआर, डायल 112 तथा मोटरसाइकिल राइडर गश्त करेंगे तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। Sirsa News
Dussehra 2024: रानियां में इस बार जलाया जाएगा 60 फुट का रावण