‘धान के सीजन है, विभाग छोड़कर चलते बने सिद्धू’

'Paddy is the season, leave the department and go walking Sidhu'

सिद्धू के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवालों के कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने दिए जवाब

  •  यदि सिद्धू अपना काम नहीं करना चाहते तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता: अमरिन्द्र

  •  कहा, जरनल द्वारा सौंपे गए काम को मना नहीं कर सकते सिपाही

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)।  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि यदि नवजोत सिंह सिद्धू अपना काम करना नहीं चाहते तो वो इसमें क्या कर सकते हैं। पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू के इस्तीफे को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में कैप्टन सिंह ने सोमवार को दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि मंत्रियों के विभागों में फेरबदल के दौरान उन्हें महत्वपूर्ण बिजली का विभाग सौंपा गया था। धान रोपाई का सीजन है और वो बीच में अपना काम छोड़कर चलते बने। जब अन्य मंत्रियों ने अपने विभाग संभाल लिये तो उन्हें कौन सी दिक्कत थी।

जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी, उसे सहर्ष स्वीकार करना चाहिये था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सिद्धू काम ही नहीं करना चाहते तो उसमें वो क्या कर सकते हैं। जरनल की ओर से सौंपे गये काम को करने से सिपाही भला कैसे इंकार कर सकता है। यदि सरकार कारगर ढंग से चलानी है तो अनुशासन नाम की कोई चीज होती है। सिद्धू से सुलह सफाई की कोशिश को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। जब मेरा उनसे कोई मतभेद नहीं है तो समस्या की बात ही नहीं उठती। फिर भी इस बारे में तो आप उनसे ही पूछो।

  • जब सभी ने संभाले विभाग, तो सिद्धू ने क्यों नहीं?

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको बताया गया है कि सिद्धू ने इस्तीफा चंडीगढ़ भेज दिया है लेकिन वो इसे पढ़ने के बाद ही कोई टिप्पणी कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल में 17 में से 13 मंत्रियों के विभाग बदले गये थे। सिद्धू ही एकमात्र ऐसे मंत्री थे जिसको इससे समस्या हुई है। फेरबदल का फैसला मंत्रियों की कार्यशैली के आधार पर ही लिया गया था और सिद्धू को अपना नया विभाग संभालना चाहिए था। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धू को अहम महकमा बिजली विभाग दिया गया था जिसकी धान के सीजन के मौके पर जून से अक्तूबर महीने तक महत्ता बढ़ जाती है। पंजाब के कई हिस्सों में उपयुक्त बारिश नहीं पड़ी और बिजली की स्थिति पर रोजाना निगरानी रखने की जरूरत होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम अब वह स्वयं कर रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।