ठाणे में ऑक्सीजन की कमी, 12 मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया

Oxygen deficiency in Thane, 12 patients admitted to another hospital

ठाणे l महाराष्ट्र के ठाणे स्थित एक अस्पताल में ऑक्सीजन समाप्त हो जाने के कारण गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कोरोना वायरस (कोविड-19) से ग्रसित 12 मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाना पड़ा। सूत्रों में बताया कि यहां स्थित एक अस्पताल में मंगलवार सुबह ऑक्सीजन समाप्त हो गया, जिसके कारण अस्पताल के आईसीयू में भर्ती 12 मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाना पड़ा। सूत्रों के अनुसार इस अस्पताल में 42 कोविड मरीज भर्ती थे, जिनमें से 12 आईसीयू में थे।

इस बीच जिला के संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे ने जिला में महामारी की स्थिति, सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन तथा रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों को अग्निशमन यंत्र, ऑक्सीजन आदि के ऑडिट तीसरे पक्षों से करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कोरोना से ग्रसित तथा कोविड अस्पतालों में भर्ती महिला मरीजों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

आॅक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रही गाड़ी को पुलिस ने रूकवाया

पंजाब के धुरी से आॅक्सीजन के दो सिलेंडर लेकर गाजियाबाद जा रही गाड़ी को गतौली चौंकी पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रात को करीब 11 बजे रूकवाया और चालक को चौंकी में बंद कर दिया। सुबह के समय उसे जींद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां से चालक को बिना कोई कार्यवाही करके छोड़ दिया। इस बीच बिना आॅक्सीजन के मरीज की मौत हो गई। पंजाब के धुरी निवासी गुरप्रीत ने बताया कि वो अपनी कंपनी के मालिक के मुनीम निखिल गोयल के ससुर ललित मोहन के लिए आॅक्सीजन सिलेंडर लेकर गाजियाबाद जा रहा था। रात को करीब 11 बजे जब वह गतौली गांव के पास पहुंचा तो पुलिस कर्मियों ने नाके पर उसे रूकवा लिया और उसके साथ अभद्रता की और उसे रात भर चौंकी में बैठाए रखा।

गुरप्रीत ने आरोप लगाया कि डयूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी नशे में धुत थे जब उसने अपने मालिक से बात करवानी चाही तो पुलिसकर्मियों ने उसके फोन को फेंक दिया। सुबह उसे जींद के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां से सीएमओ ने उसे छोड़ने के आदेश दिए। इस पर पुलिसकर्मी उसे अस्पताल में ही छोड़ गए। मंगलवार को कंपनी के मालिक गतौली चौंकी पर पहुंचे और गाड़ी को रूकवाने का कारण पूछा। पुलिसक र्मियों ने उन्हें टालने की कोशिश की लेकिन उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इसी मांग को लेकर एसपी से शिकायत दी गई।

दिल्ली: अंतिम संस्कार के लिए भी 20 घंटे तक का इंतजार

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इस महामारी से सैकड़ों मरीजों की जान जा रही है। कहीं आॅक्सीजन की कमी से तो कहीं, जीवन रक्षक दवाओं की कमी के कारण। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शवों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को 20 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है।

बंगाल में 73 और कोरोना संक्रमितों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 16,403 नये मामले दर्ज किये गये हैं वहीं 73 और मरीजों की मौत हो गयी। राजधानी कोलकाता में सबसे अधिक 24 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई और इसके बाद उत्तरी 24 परगना जिले में 13 मरीजों ने दम तोड़ा। प्रदेश में 10,664 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या छह लाख 64 हजार 648 हो गयी है। यहां रिकवरी दर अभी 85.61 प्रतिशत है।

 

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।