कंपनी में फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

Oxygen cylinder burst in KR Component Company

पिता की मदद के लिए पहुंचे थे दोनों

Oxygen cylinder burst in KR Component Company

  • एक इंजीनियर तो दूसरा कर रहा था पढ़ाई

सच कहूँ/राजेंद्र दहिया  फरीदाबाद। सेक्टर 6 स्थित केआर कंपोनेंट कंपनी में रविवार दोपहर 12:30 बजे आॅक्सीजन का सिलेंडर फटने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। धमाके के बाद कंपनी में अफरा तफरी का माहौल बन गया।  असल यह हादसा कंपनी में खराब हुई गैस पाइपलाइन की रिपेयर करने के दौरान हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है और आगे जांच में जुट गई है।  एसीपी जयवीर राठी ने बताया कि के.आर. कॉम्पोनेन्ट कंपनी में गैस की पाइप लाइन खराब हो गई थी, जिस को ठीक करवाने के लिए कंपनी ने बाहर से आनंद कुमार को बुलवाया था अपनी मदद के लिए आनंद कुमार अपने दो बेटों को भी साथ ले आया और गैस पाइपलाइन को ठीक कर रहा था।

इसी दौरान जब दोनों भाई आॅक्सीजन का सिलेंडर उठा रहे थे, तभी वो फट गया और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एसीपी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं दोनों बेटे खो चुके अनंत कुमार ने रोते हुए बताया कि छोटे बेटा राहुल और बड़ा बेटे रोहित ने जैसे ही सिलेंडर उठाया, बहुत जोर का धमाका हुआ और दोनों ने अपनी जान गवा दी। आनंद कुमार का एक 22 वर्षीय बेटा इंजीनियर था, जबकि दूसरे की उम्र 20 साल थी और वह अभी पढ़ रहा था।

  • दरअसल यह दोनों भाई अपने पिता की मदद के लिए साथ में आए थे।
  • पीड़ित का कहना है कि उसने मना भी किया था कि आज छुट्टी है।
  • मुझे मत बुलाओ, लेकिन मैनेजर ने जबरदस्ती उनको काम करने के लिए बुलाया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।