कैथल में ओवरलोडीड बस पलटी, यात्रियों को आई चोटे

Kaithal
Kaithal कैथल में ओवरलोडीड बस पलटी, यात्रियों को आई चोटे

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)।जींद असंध मार्ग पर गांव जखोली और किछना के बीच परिवहन समिति की बस खेत में पलट गई। बस में सवार चार से पांच सवारियों को चोट आई है, जिन्हें जिला नागरिक अस्पताल में भेजा गया। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। बस कैथल से करनाल के असंध जा रही थी। हादसा सामने से आ रही बैलगाड़ी को सड़क पर जगह देने के चक्कर में हुआ। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय बस ओवरलोडेड थी। बस में स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे भी सवार थे।

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ललित जांगड़ा ने बताया है कि उनके पास इलाज के लिए कुल 4 लोग लाए गए थे। इनमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष थे। हमें जैसे ही बस पलटने की सूचना मिली थी, हमने अस्पताल में मौजूद पूरे स्टाफ को अलर्ट कर दिया था। जब मरीज आए तो किसी को जान का खतरा नहीं था।

तितरम थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि यह हादसा सुबह करीब 10 बजे जींद रोड पर हुआ है। बस में 60 से 65 लोग सवार थे। इसलिए, रोड से उतरा पहिया कच्ची मिट्टी में धंस गया। इससे बस बगल के खेत में ही पलट गई। इसमें ज्यादा लोगों को चोट नहीं आई है। मौके से सभी लोगों को दूसरे वाहनों से आगे भेज दिया गया था। बाकी सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लगाया गया था। वहां उनका ठीक से उपचार हो गया है। किसी की हालत गंभीर नहीं है। हालांकि, एक बुजुर्ग हैं, जिनके कूल्हे में दिक्कत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here