मालवीय नगर के रबर गोदाम में आग पर काबू, ग्रीन एस के सेवादारों ने की मदद

Fire, Rubber, Dera Followers, Shah Satnam Ji Green S Welfare Force

नयी दिल्ली (वार्ता) राजधानी के मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन में एक गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए वायुसेना की मदद लेनी पड़ी और हेलिकॉप्टर की सहायता से 15 घंटे बाद आज सुबह करीब सात बजे इस पर काबू पाया जा सका। दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने यहां बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे मालवीय नगर में संत निरंकारी स्कूल के पास आग लगने की सूचना मिली।

Fire, Rubber, Dera Followers, Shah Satnam Ji Green S Welfare Force

उन्होंने बताया कि आग काफी भीषण थी इसलिए मौके पर 65 अग्निशमन की गाड़ियों तथा पांच झाग फेंकने वाली दमकल की गाड़ियों को भेजा गया था। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू नहीं पाने के कारण हेलीकॉप्टर की सहायता ली गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि गोदाम में रबर से भरा एक ट्रक खड़ा था। मैक्सवेल प्राइवेट लिमिटेड के इस गोदाम में रबर की सामग्री बनाने के लिए कच्चा माल रखा था।

ग्रीन एस के सेवादारों ने की आग बुझाने में मदद

दिल्ली के मालवीय नगर में मंगलवार शाम 5 बजे लगी भीषण आग को बुझाने में डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग ने प्रशासन की बढ़-चढ़कर सहायता की व पीड़ितों को बचाया।

वर्णनीय है कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग का गठन पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आपदा में फंसी मानवता व जीवों की रक्षा हेतु किया है। जिसमें करीब 70 हजार महिला-पुरुष वॉलियंटर है। गुजरात के भुज का भूकंप, उड़ीसा के चक्रवात, बिहार की बाढ़, कश्मीर की बर्फबारी व नेपाल भूकंप में ग्रीन एस के सेवादारों ने जान जोखिम में डालकर भी मानवता की सेवा की।