हमसे जुड़े

Follow us

12.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home अन्य खबरें पटियाला : अंत...

    पटियाला : अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के 5 आरोपी हथियारों सहित काबू

    Crme

    खराब हुए तालों की चाबियां बनाने के बहाने देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम: एसएसपी | Crime

    पटियाला(नरेन्द्र सिंह चौहान)। पटियाला पुलिस की ओर से असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए (Crime) शुरू की गई मुहिम को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब घरों में तालों की चाबियां बनाते समय नगदी व सोना चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के शहनशाह उर्फ बब्बू सहित चार साथियों को लूटपाट की वारदात करने की तैयारी करते को हथियारों सहित गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने जानकारी देते बताया कि कप्तान पुलिस इन्वेस्टिगेशन हरमीत सिंह हुन्दल और उप कप्तान पुलिस इनवैस्टीगेशन कृष्ण कुमार पांथे के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ पटियाला के इंचार्ज इंस्पेक्टर शमिन्दर सिंह की पुलिस पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश के रहने वाले घरों में तालों की चाबियां लाते समय नगदी और सोना चोरी करन वाले शहनशाह उर्फ बब्बू को अपने चार साथियों सहित लूटपाट की वारदात की तैयारी करते को हथियारों सहित गिरफ़्तार किया गया है।

    उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को एएसआई अमरीक चंद, एएसआई मदन लाल सहित पुलिस पार्टी सीआईए स्टाफ पटियाला ने मुखबर के आधार पर शहनशाह उर्फ बब्बू पुत्र तारा सिंह निवासी फलियां झोपड़ पट्टी थाना रोलक जिला दाहुद गुजरात, राम सिंह बरनाला पुत्र प्रधार सिंह बरनाला निवासी गन्दबानी जिला धार मध्य प्रदेश, लक्की सिंह पुत्र भजन सिंह गन्दबानी जिला धार मध्य प्रदेश, जसवीर सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी सिंगाना थाना मनावर जिला धार मध्य प्रदेश और प्रकाश सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी गन्दबानी जिला धार मध्य प्रदेश को पटियाला शहर में लूटपाट की योजना बनाते को काबू कर इनके खिलाफ थाना अरबन अस्टेट पटियाला में मामला दर्ज किया गया है।

    आरोपियों से यह हथियार हुए बरामद | Crime

    एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि तलाशी दौरान आरोपियों से हथियार जिनमें चाकू, किर्च, कृपाण, राड और सबल बरामद हुए हैं और इसके अलावा चोरी या लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जाते अन्य औजार जिसमें पेचकस, चाबियां व राड आदि भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ दौरान यह बात सामने आई है कि इस गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश और गुजरात के रहने वाले हैं जो पिछले कई सालों से घरों में चोरियां करते आ रहे हैं। मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि इस गिरोह पर पहले ही कई राज्यों में मामले दर्ज हैं, जिनमें यह भगौड़े हैं।

    • उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और
    • दिल्ली आदि में 20 के करीब वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
    • उन्होंने बताया कि दोषी शहनशाह उर्फ बब्बू जो कि थाना डी. डिविजन
    • अमृतसर और थाना मजीठा रोड अमृतसर में पीओ है,
    • राम सिंह बरनाला जो कि थाना गेनहु शाखा जिला औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में पीओ है
    • इस तरह ही दोषी प्रकाश सिंह जो कि सिपरा पथ जिला जयपुर (राजस्थान) में पीओ है।
    • एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों की ओर से 10 नवंबर को कौश्लया देवी निवासी सफाबादी
    • गेट पटियाला के घर अलमारी का ताले को चाबी लगाकर 6 तोले सोना व 50 हजार रुपये की नगदी की चोरी की थी,
    • जिस संबंधी मामला थाना कोतवाली पटियाला दर्ज है भी ट्रेस हुआ है।
    • उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार किए गए उक्त आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जायेगा
    • माननीय अदालत से इनका पुलिस रिमांड हासिल कर ओर गहराई के साथ पूछताछ की जाएगी।
    • जो इस गिरोह के गिरफ़्तार होने से पंजाब और अन्य राज्यों की वारदातें हल हुई हैं।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।