Sirsa Road Accident: ओवर स्पीड कार-बाइक की टक्कर, फतेहाबाद की महिला की मौत

Sirsa News
Sirsa Road Accident: ओवर स्पीड कार-बाइक की टक्कर, फतेहाबाद की महिला की मौत

Sirsa Road Accident: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में सड़क हादसे में फतेहाबाद की एक महिला की मौत हो गई। पुलिस को दी शिकायत में हनुमानगढ़ जिले के बीरान निवासी शिवकुमार ने बताया कि वह शादी-समारोह में रोटी बनाने का ठेका लेता है। वह अपनी लेबर फतेहाबाद से लेकर आता है। Sirsa News

बीती 29 मार्च को राजस्थान के बरूवाली में शादी में काम के लिए गया हुआ था। उसके साथ फतेहाबाद से वार्ड नंबर तीन कबीर बस्ती निवासी रेणू उसके साथ लेबर पर आई थी। काम के बाद वह फतेहाबाद जा रहे थे। शाम करीब 5.30 बजे वह रूपावास से थोड़ा आगे चौपटा रोड पर पहुंचे तो पीछे से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में रेणू सड़क पर गिर गई और उसे सिर पर गहरी चोट आई। इसके बाद वह उसे नाथुसरी चौपटा के सरकारी अस्पताल में लेकर गया, जहां से डॉक्टर ने उसे गंभीर हालत के चलते सरसा के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया।

उसके बाद सरसा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां पर इलाज के दौरान सोमवार देर रात को उसकी मौत हो गई। शिकायत में शिवकुमार ने बताया कि गाड़ी ड्राइवर अभिषेक रूपाणा बिश्नोईयान का रहने वाला है जिसकी लापरवाही के चलते यह एक्सीडेंट हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में पहुंचाया। उक्त मामले में गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Sirsa News

इन अवैध कॉलोनियों में ना खरीदें जमीन, नहीं तो होगी कार्रवाई : डीटीपी