कोविड-19 कोष में अब तक 180 करोड़ रुपए से अधिक हुए जमा

Jaipur News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए बनाए गए कोविड-19 मुख्यमंत्री सहायता कोष में 180 करोड़ रुपए से अधिक जमा हो चुके है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस कोष के माध्यम से 182 करोड़ 31 लाख रुपए की सहायता राशि प्राप्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया है। इस कोष में मैसर्स वेदान्ता लिमिटेड ने पांच करोड़ रुपए की राशि जमा कराई है। इसी तरह मैसर्स टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड ने तीन करोड़ रुपए तथा मैसर्स टोरेन्ट फार्मास्यूटिकल्स ने दो करोड़ रूपए एवं बाड़मेर स्थित मैसर्स बालोतरा वाटर पॉल्यूशन कन्ट्रोल एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन ट्रस्ट बालोतरा ने एक करोड़ रुपए की सहायता जमा कराई है। इसी प्रकार इस कोष में सहायता देने का क्रम जारी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।