लुधियाना (एजेंसी)। पंजाब की लुधियाना पुलिस ने सरकारी गोदामों (government godowns) से गेहूं/चावल चुराने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को काबू करने और उनके पास से गेहूं की 325 बोरियों से भरा ट्रक, एक गन, पांच जिंदा कारतूस, दो तलवारें और सरिया आदि जब्त करने का दावा किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर सिंह बराड़ ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हाल में सरकारी गोदामों से अनाज चुराने की बहुत घटनाएं हो रही थीं। गिरोह के सदस्य अक्सर हथियारों के साथ गोदाम पर धावा बोलते थे और चौकीदार को बांधकर गोदाम लूट जाते थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और कल एक गुप्त सूचना के आघार पर रायकोट मार्ग, जगराओं पर नाका लगाया गया।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने मनमोहन सिंह उर्फ मोहन्ना, जोगराज सिंह उर्फ जोगा, राजवीर सिंह उर्फ वीरू और अमनदीप उर्फ अमना को एक ट्रक के साथ गिरफ्तार किया। ट्रक में गेहूं की 325 बोरियां थीं। पुलिस ने इनके पास से एक गन, पांच जिंदा कारतूस, दो तलवारें और सरिया भी बरामद किये।
सिंह ने कहा कि इनसे मिली जानकारी के आधार पर गेहूं/चावल की 1200 बोरियां बरामद की गईं जो हाल में सबसे बड़ी बरामदगी है।
उन्होंने कहा कि गिरोह का मुखिया चरणजीत सिंह उर्फ हैप्पी है जो रियल इस्टेट के कारोबार करता है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह ने मोगा, संगरूर, खन्ना समेत कई स्थानों पर लूट की वारदातों को अंजाम दिया है तथा इनके खिलाफ पंजाब में 30 मामले दर्ज हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।