बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगाने देने व कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप | Rohtak News
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। PGIMS Rohtak News: पीजीआईएमएस में आउटसोर्सिग पर लगे कर्मचारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए और विजय पार्क में सांकेतिक धरना शुरू कर दिया। आउटसोर्सिग कर्मचारियों ने वायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगाने देने व कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। साथ ही कर्मचारियों ने चेताया कि अगर एचकेआरएन के तहत उन्हें शामिल नहीं किया गया तो 13 जनवरी से सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। पीजीआई में आउटसोर्सिग पर लगे कर्मचारी राकेश, अमित, संदीप, अशोक, चांद, महेश, प्रवीण ने बताया कि लगभग 13 सौ कर्मचारी पिछले तीन वर्षो से अपने अधिकारों से वंचित है और लगातार कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। Rohtak News
इस बारे में कई बार पीजीआई के आला अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इतना ही नहीं ठेकेदार द्वारा आउटसोर्सिग पर लगे कर्मचारियों को बायोमेट्रिक हाजिरी तक नहीं लगने दी जा रही है और मशीन से कर्मचारियों के नाम भी काट दिए है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पीजीआई प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है और जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– ठगी करने वालों को वर्चुअल नंबर देने वाले एयरटेल के दो कर्मचारी काबू