प्रोविजनिंग बढ़ने की वजह से घाटा, कुल प्रोविजनिंग 9,757 करोड़ रुपए
नई दिल्ली।
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक 560.58 करोड़ रुपए के फायदे में रहा था। एनपीए की ज्यादा प्रोविजनिंग की वजह से पीएनबी नुकसान में है। जुलाई-सितंबर में एनपीए के लिए प्रोविजनिंग की रकम 7,733.27 करोड़ रुपए रही। अप्रैल-जून में यह 4,982 करोड़ रुपए थी। बैंक ने शुक्रवार को जुलाई-सितंबर के नतीजे घोषित किए। पीएनबी लगातार तीसरी तिमाही में बैंक घाटे में रहा है। जून तिमाही में 940 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। जनवरी-मार्च में 13,417 का घाटा हुआ। यह भारतीय बैंकिंग इतिहास का अब तक सबसे बड़ा नुकसान है। पीएनबी की आय में भी कमी आई है। जुलाई-सितंबर में इनकम 14,035.88 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की इसी तिमाही में 14,205.31 करोड़ रुपए की आय हुई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।