समस्या। प्रशासन से की समास्या के समाधान की मांग

Out-of-the-Scenic Parking System

बैंकों के बाहर बिगड़ी पार्किं ग व्यवस्था, उपभोक्ता परेशान

नूंह(सच कहूूूँ न्यूज)। जिला के तावडू, नूंह, नगीना, पुन्हाना, ईण्डरी, पिनगवा व फिरोजपुर झिरका में सरकारी व निजि क्षेत्र के बैंकों भरमार हो गई हैं। लेकिन बैंकों के यहां पार्किं ग व्यवस्था न होने से रोजाना उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हैरानी की बात देखने को यह मिल रही है कि कई शाखाओं को नियमों को ताक में रखकर प्रथम तल पर खोला हुआ हैं इससे विकलांग, सीनियर सिटिजन व बीमार ग्राहकों को बेहद परेशानियों को सामना करना पड़ रहा हैं। जबकि शाखा खुलने से पूर्व संबंधित विकास खण्डों के ग्राहकों ने इस बात का विरोध भी किया था।

ग्राहकों का इल्जाम है कि संबंधित बैंक कर्मियों व भवन मालिक की कथित मेल जोल से ही यहां की अधिकांश शाखाएं नियमों को ताक में रखकर खोली गई हैं। सामाजिक नेता वेदप्रकाश, काले खान, इमरान, जुहर खान, सकील, अकबर खान, अजरूदीन, नाजिर दिसाड, युसुफ खान, मनोज कुमार, कालू जांगिड़, राजेन्द्र सतीजा, हंसराज, अशोक कुमार, ओमप्रकाश, कंवल नैन गाबा आदि ने बताया कि करीब 1 दशक के कार्यकाल में जिला में सरकारी व निजि क्षेत्र के बैंकों की बाहर आ गई है। अधिकांश शाखाऐं नियमो को ताक में रखकर खोली गई हैं।

शिकायत आने पर नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई: यादव

इस बारे में एसडीएम तावडू सतीश यादव ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं पहुंची है और आने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जबकि एसबीआई के मुख्य प्रबंधक योगेश कुमार ने माना कि उनकी शाखा प्रथम तल पर खुली हैं और ग्राहकों की इस बाबत कई बार शिकायत भी पहुंचने पर आला अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।