गोद लेने वाले परिवारों को मिलेगी प्रति माह 2 हजार रुपए आर्थिक सहायता
- नई योजना के तहत गोद ले सकेंगे दूर के रिश्तेदार व पड़ोसी
चंडीगढ़(अनिल कक्कड़)। प्रदेश के अनाथ बच्चों को पारिवारिक माहौल देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। एक नई योजना के तहत अनाथ बच्चे अब परिवार का प्यार और माहौल दोनों प्राप्त कर सकेंगे। इन बच्चों को उनके रिश्तेदार, गाँव/ शहर में रहने वाले लोग भी गोद ले सकेंगे। ऐसा करने वाले परिवार को सरकार दो हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता के तौर पर देगी।
बाल सुधार गृह में लगेंगी 10वीं-12वीं की क्लास
इसके साथ ही बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चों को भी सरकार दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा दिलवाने जा रही है। इस बाबत महापात्रा ने कहा कि बाल सुधार गृह में रह रहे नाबालिगों के सुधार के लिए उन्हें बोर्ड की परीक्षाएं करवाने का फैसला किया है। नेशनल ओपन स्कूल और हरियाणा ओपन स्कूल से इन बच्चों को दसवीं ओर बाहरवीं कक्षा की परीक्षा दिलवाई जाएगी और साथ ही कोई वोकेशनल ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी।
महापात्रा के अनुसार ऐसा इसलिए ताकि जब ये नाबालिग बाल सुधार गृह से जब बाहर जाएं तो इज्जत भरी जिंदगी के लिए रोजगार एवं कैरियर की दिशा में अपने कदम बढ़ा सकें। 10वीं -12वीं की शिक्षा व परीक्षा पर सारा खर्च सरकार उठाएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।