नागपुर। महाराष्ट्र राज्य के ब्लॉक नागपुर में स्थानीय डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने अपने पूजनीय गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा द्वारा चलाये गये 139वें मानवता-भलाई का कार्य अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत नागपुर के पुराना काटोल नाका स्थित मिशनरीज आॅफ चैरिटी मदर टैरेसा होम शांति भवन में अनाथ व बीमार बुजुर्ग माता-पिता को फल की 160 किटें वितरित की। इन कीटों में मुख्य फल आम, केले, चीकू, अंगुर व तरबूज सम्मिलित थे। टैरेसा आश्रम में रहने वाले सिस्टर्स व बुजुर्ग बहुत खुश हुए।
इस कार्य प्रशंसा करते हुए पूजनीय गुरु जी और आई हुई समस्त डेरा सच्चा सौदा की साध संगत को बोला थैंक्यू एंड गॉड ब्लैस यू। सेवा के मौके पर 25 मेम्बर रघुबीर इंन्सा, भंगीदास संजय इंन्सा, 15 मेम्बर रमेश इंन्सा, सोहनलाल इंन्सा, जसवन्त इंन्सा, गुरदीप इंन्सा, जितेंन्द्र इंन्सा, आकाश इंन्सा, सामिक इंन्सा, तक्ष इंन्सा, अक्षत इंन्सा, दक्ष इंन्सा, स्पर्श इंन्सा, व बहनों में प्रमिला इंन्सा, शिमला इंन्सा, रूकमिनी इंन्सा, बलबीर इंन्सा, सुनीता इंन्सा, वर्षा इंन्सा, छवि इंन्सा, खुशी इंन्सा, खुशाली इंन्सा, यस्सविनी इंन्सा, मानु इंन्सा व अन्य साध -संगत तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।