नयी रेंज में आई-फ्लोरल, हेक्टर 500 और आईओटी इनेबल्ड तथा ध्वनि नियंत्रित आई-फ्लोट फैन शामिल (Orient launches)
-
ये पंखे बीईई-5 रेटिंग वाले हैं
नई दिल्ली (एजेंसी)। सी के बिरला समूह की कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक लि.ने मंगलवार को आधी बिजली खपत वाले आई-सीरीज पंखे पेश किये हैं। कंपनी ने दावा किया है कि ईसीएम टेक्नालॉजी युक्त ये पंखे सामान्य पंखों की तुलना में काफी कम बिजली खपत करते हैं। एक पंखा का इस्तेमाल करने में जितनी कम बिजली कम खर्च होती है उससे 1500 रुपये तक बचत हो सकती है। (orient_electric) नयी रेंज में आई-फ्लोरल, हेक्टर 500 और आईओटी इनेबल्ड तथा ध्वनि नियंत्रित आई-फ्लोट फैन शामिल है जो विभिन्न रंगों और डिजाइन में उपभोक्ताओं को उपलब्ध होंगे। ये पंखे बीईई-5 रेटिंग वाले हैं।
- ओरिएंट इलेक्ट्रिक लि. के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश खन्ना ने इस मौके पर कहा
- कंपनी की यह पेशकश बिजली की बचत करने वाले पंखों के वर्ग में अग्रणी होकर उभरने और साथ ही प्रीमियम पंखों के वर्ग में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लक्ष्य का एक मजबूत कदम है।
- कंपनी हमेशा ऐसा उत्पादों के विकास पर केन्द्रित रहती है जो नवोन्मेषी होने के साथ उत्कृष्ट हो।
विश्व स्तरीय टेक्नालॉजी प्रदान करके कंपनी का यह बड़ा कदम
जलवायु से संबंधित स्थितियों से निपटने और पर्यावरण के प्रति जागरुक उपभोक्ता के इस काल में ऊर्जा बचत पर सरकार के लगातार प्रयासों के मद्देनजर यह कंपनी की एक महत्वपूर्ण पहल है। इनवर्टर मोटर से लैस आई-सीरीज पंखों की यह रेंज स्मार्ट, ऊर्जा कुशल, आईओटी इनेबल्ड और पर्यावरण अनुकूल है। आई-सीरीज रेंज किफायती मूल्य में विश्व स्तरीय टेक्नालॉजी प्रदान करके कंपनी का यह बड़ा कदम है। कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष अतुल जैन ने कहा कि ओरिएंट के लिए यह इस रेंज को पेश करने का सही मौका है
- जुलाई 2020 से बीईई के ऊर्जा कुशल नियम लागू होने वाले हैं
- जिनका अनुपालन अनिवार्य हो जायेगा।
- ये पंखे बिजली बचत करने के साथ ही कार्बन फुटप्रिंट कम करने में भी सहायक हैं।
- इन्डक्शन मोटर आधारित पंखे में 70-75 वाट बिजली की खपत होती हैं।
- जबकि ओरिएंट आई-सीरीज पंखे में सिर्फ 35 वाट बिजली लगती है
- जिससे बिजली खपत आधी हो जाती है।
- कंपनी की पंखों की यह नयी रेंज सोची-समझी रणनीति के तहत की गयी पेशकश है
- जिसका उद्देश्य देश को बिजली की बचत करने और कार्बन फुटप्रिंट कम करने में सहायता करना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।