रघबीर सिंह लुधियाना। आर. एस. मॉडल सी. सै. स्कूल, शास्त्री नगर, लुधियाना के प्रांगण में ‘अध्यापक दिवस‘ को आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधकीय समिति के प्रधान श्री सुरेश चन्द्र मुंजाल ने मुख्यातिथि पद को सुशोभित किया। सर्वप्रथम मुख्यातिथि का स्वागत कर ज्ञान का प्रतीक ज्योति प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् स्कूल प्रिंसीपल श्रीमती सुनीता देवगण ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। शिक्षक का महत्व उजागर करता एक गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मुख्यातिथि व प्रबंधकीय समिति के सदस्यों व डा. परमजीत कौर, शिक्षा निदेशक श्री मोहन लाल कालड़ा, प्रिं. श्रीमती सुनीता देवगण, मुख्याध्यापिका श्रीमती शुभलता द्वारा अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
स्कूल प्रबंधकीय समिति के सदस्यों व अध्यापकों ने मनोरंजक खेलों का आनन्द उठाया। स्कूल शिक्षा निदेशक श्री मोहन लाल कालड़ा ने बधाई देते हुए अपने अनमोल वचनों से सबको प्रोत्साहित किया। डॉ. परमजीत कौर ने अपने वक्तव्य में अध्यापकों को आज की चुनौतियों का सामना करते हुए अपने ज्ञान को नवीन तकनीकों द्वारा तरोताजा करके विद्यार्थियों के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करने की प्रेरणा दी। आज के मुख्यातिथि प्रधान श्री सुरेश चन्द्र मुंजाल जी ने भारत में गुरु शिष्य की प्र्राचीन पद्धति की सराहना करते हुए शिक्षकों के हाथों में भारत के स्वर्णिम भविष्य की कामना की। अंत में मुख्यातिथि श्रीमती शुभलता जी ने सभी अतिथिगणों का अपना अमूल्य समय देने व उत्साह वर्धन के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रबंधकीय समिति के सैक्रेटरी श्री जगजीव कुमार बस्सी जी, मैनेजर डॉ. विरेन्द्र भम्बोटा जी, श्री पदम औल जी, श्री अशोक सूद जी, श्री धर्मवीर महाजन जी एवं श्री विजय कुमार जी विशेष रुप से उपस्थित रहे। शान्तिपाठ व राष्ट्रीय गान द्वारा कार्यक्रम का निर्विघ्न समापन हुआ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।