भारतीय किसान यूनियन की बैठक आयोजित

Organizing, Meetings, Indian Farmers Union, Anti Policy, Government, Punjab

‘विरोधी नीतियां लाएगी सरकार, संघर्ष के लिए तैयार रहें’

लहरागागा (भीम सैन इन्सां)। भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) की एक बैठक ब्लॉक नेता धमेन्द्र पिशौर के नेतृत्व अधीन गांव संगतपुरा में हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह गंढूआं व जिला नेता सुखपाल सिंह माणक कणकवाल विशेष तौर पर शामिल हुए।

इस मौके संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि सरकारें किसान व मजदूर विरोधी नीतियां लेकर आ रही है, जिन पर नकेल कसने के लिए आने वाले समय में संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस दौरान गांव संगतपुरा इकाई का चुनाव भी हुआ, जिसमें सूबा सिंह को अध्यक्ष, मग्घर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जंटा सिंह को उपाध्यक्ष, गुरमीत सिंह को सचिव, धन्न सिंह फौजी को कोषाध्यक्ष, सतनाम सिंह को प्रचार सचिव, जतिन्द्र सिंह को प्रैस सचिव के अतिरिक्त भोला सिंह, जीत सिंह, गुरदयाल सिंह, हरनेक सिंह, जोगिन्द्र सिंह, दर्शन सिंह, सुरजीत सिंह, मस्तान सिंह, सतपाल सिंह, मेवा सिंह, नछत्तर सिंह, दर्शन सिंह, मिंदर सिंह, अजायब सिंह, मेवा सिंह, देव सिंह, हरमेल सिंह व हरनेक सिंह सदस्य चुने गए। इस मौके ब्लाक नेता करनैल गनौटा, लीला चोटियां, सूबा सिंह संगतपुरा आदि मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।