विभिन्न ब्लॉकों की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चाओं में भारी तादाद में साध-संगत ने की शिरकत

Naamcharcha
Naamcharcha: पावन महापरोपकार माह: साध-संगत ने गाया गुरुयश

पावन महापरोपकार माह: साध-संगत ने गाया गुरुयश

  • साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sangrur Naamcharcha: ब्लॉक संगरूर की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा स्थानीय एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र संगरूर में आयोजित की गई। नामचर्चा में साध-संगत ने भारी तादाद में शिरकत की। नामचर्चा की शुरुआत पवित्र शाही नारा लगाकर की गई। इस दौरान कविराजों ने शब्दवाणी की, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया। इस मौके जिम्मेवारों ने साध-संगत को मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके 85 मैंबर, ब्लॉक जिम्मेवार, 15 मैंबर, एमएसजी आईटी विंग के सेवादार, पानी समिति, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन के सेवादार, गांवों के प्रेमी सेवक व साध-संगत उपस्थित थी।

भवानीगढ़। स्थानीय एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, भवानीगढ़ में पावन महापरोपकार माह की खुशी में ब्लॉक भवानीगढ़ की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) धूमधाम से आयोजित की गई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक जगदीश चन्द इन्सां ने पवित्र शाही नारा लगाकर की। इस दौरान कविराजों ने शब्दवाणी की। इस मौके गुरमेल सिंह इन्सां गांव झनेड़ी (आॅस्ट्रेलिया) व समूह परिवार द्वारा 10 जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया। इस मौके गांवों-शहरों के जिम्मेवार व साध-संगत उपस्थित थी।

गुआरा/मलेरकोटला। Malerkotla Naamcharcha: ब्लॉक गुआरा की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा मलेरकोटला-लुधियाना रोड पर स्थित गांव माहोराना में हुई। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक अहमदगढ़ के पे्रमी सेवक गुरमुख सिंह इन्सां ने पवित्र शाही नारा लगाकर की। इस दौरान कविराजों ने शब्दवाणी की। इस दौरान जरूरतमंद परिवार को राशन दिया गया। इस मौके ब्लॉक के गांवों के पे्रमी सेवक व साध-संगत उपस्थित थी।

अमरगढ़। Amargarh Naamcharcha: ब्लॉक अमरगढ़ की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, नई दीवाना कॉलोनी झून्दां रोड अमरगढ़ में हुई। ब्लॉक प्रेमी सेवक हरकेश इन्सां ने पवित्र शाही नारा लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। इस दौरान कविराजों ने शब्दवाणी की, जिसे साध-संगत ने श्रद्धापूर्वक सुना। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन के सेवादार, गांवों-शहरों के प्रेमी सेवक, गावों-शहरों की प्रेमी समिति, एमएसजी आईटी विंग के सदस्यों के अलावा साध-संगत उपस्थित थी।

ब्लॉक मलोट में गूंजा राम नाम | Naamcharcha

मलोट। Malout Naamcharcha: पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन महापरोपकार माह की खुशी में ब्लॉक मलोट की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, सांझा धाम मलोट में धूमधाम से आयोजित की गई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक अनिल कुमार इन्सां ने पवित्र शाही नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। इस दौरान कविराजों ने शब्दवाणी की, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया।

इस मौके ब्लॉक प्रेमी सेवक अनिल कुमार इन्सां ने पावन महापरोपकार माह की समूह साध-संगत को बधाई दी व डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 167 कार्यों संबंधी साध-संगत को विस्तार सहित जानकारी दी। इस मौके जिम्मेवार सेवादार कुलवंत सिंह इन्सां, गुरचरन सिंह इन्सां, 85 मैंबर पंजाब बलराज सिंह इन्सां, 85 मैंबर पंजाब बहनें किरन इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां व हरविन्दर कौर इन्सां के अलावा जोनों व गांवों के प्रेमी सेवक, प्रेमी समिति के सेवादार, एमएसजी आईटी विंग, कंटीन समिति, छायावान समिति व ट्रैफिक समिति के सेवादारों के अलावा भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।

पावन महापरोपकार माह: साध-संगत ने गाया गुुरुयश

बरीवाला। Bariwala Naamcharcha: पूज्य गुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन महापरोपकार माह की खुशी में ब्लॉक बरीवाला की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा गांव थांदेवाला की साध-संगत द्वारा प्रेमी गुरमेल सिंह इन्सां के घर करवाई गई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक गुरजंट सिंह इन्सां ने पवित्र शाही नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। इस उपरांत कविराजों ने शब्दवाणी की, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया।

इस दौरान प्रेमी जसपाल सिंह इन्सां ने पवित्र ग्रन्थ में से संतों-महात्माओं के पावन अनमोल वचन साध-संगत को पढ़कर सुनाए। वहीं नामचर्चा में विशेष तौर पर जिम्मेवारों ने शिरकत की। इस दौरान पहुंचे 85 मैंबर धर्म सिंह इन्सां ने साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 167 कार्यों संबंधी विस्तार सहित जानकारी दी व इन मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर संगठन के जिम्मेवार, गांवों के प्रेमी सेवक, गांवों की प्रेमी समितियां, विभिन्न समितियों के जिम्मेवार व बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें:– Diamond League Final: नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे