ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए किया जागरूक
Cyber security: हनुमानगढ़। अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की ओर से कृषि भवन आत्मा कार्यालय में साइबर सिक्योरिटी एवं ऑनलाइन बैंकिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बैंक के प्रबंध निदेशक नरेश शुक्ला, साइबर थाना से एसआई संजू बिश्नोई, प्रोग्रामर रिंकल गर्ग, कांस्टेबल गजराज राठौड़ ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। बैंक की तरफ से नोडल अधिकारी मनीष लाटा, वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश चन्द बैरवा, वरिष्ठ प्रबंधक रमेश दत्ता, बैंकिंग सहायक मनीष गांधी व प्रोग्रामर संदीप कुमार मौजूद रहे। Hanumangarh News
इसी क्रम में जिले में नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे मानस अभियान को सम्मिलित करने का संकल्प लेते हुए कार्यशाला में मौजूद प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान एसआई संजू बिश्नोई ने ऑनलाइन शॉपिंग, लॉटरी स्कैम, ईकेवाइसी अपडेट, ईमेल सुरक्षा, मीडिया व आधार उपयोग, फिशिंग जैसे साइबर अपराधों के बारे में अवगत करवाते हुए उनसे सचेत रहने के लिए जागरूक किया। ऑनलाइन गेम के माध्यम से होने वाली ठगी का शिकार होने से बचने के बारे में जागरूक किया। वर्तमान में चलने वाले डिजिटल अरेस्ट स्कैम के बारे में सचेत किया तथा बताया कि पुलिस या कोई भी जांच एजेंसी किसी व्यक्ति को ऑनलाइन/डिजिटल रूप से गिरफ्तार नहीं करती। न ही किसी प्रकार की राशि की मांग करती है।
साइबर सिक्योरिटी एवं ऑनलाइन बैंकिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन
इस प्रकार के अपराध से बचने एवं अपने परिवार, सम्बन्धियों एवं मित्रों को भी जानकारी साझा करने के लिए प्रेरित किया। रिंकल गर्ग ने बताया कि व्हॉट्सएप पर बैंक रिवार्ड, पीएम किसान योजना, निमंत्रण आदि नाम से आने वाली एपीके फाइलों व अनजान फोटो को डाउनलोड नहीं करें। ऑटो डाउनलॉड विकल्प को बंद रखें। बैंक कर्मियों/अधिकारियों को विभिन्न सोशल मीडिया पर अपना खाता प्राइवेट रखने, टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने तथा अपनी जानकारी की ऑनलाइन गोपनीयता बनाए रखने के लिए विभिन्न तकनीकों की जानकारी प्रदान की। सोशल मीडिया उपयोग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों व किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर विभिन्न पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने के चरणों को बताया गया।
कांस्टेबल गजराज सिंह ने सोशल मीडिया पर निजी जानकारी शेयर करने पर उसका साइबर ठगों की ओर से दुरूपयोग करने, बैंक में खाता खोलते समय बरती जानी वाली सावधनियों, म्यूल अकाउंट खुलने से लेकर अपराधियों तक पहुंचने की प्रक्रिया व उसमें बैंकिंग सिस्टम के दुरूपयोग व उसे बैंकों के जरिए रोकने के उपाय, इन्वेटमेंट (डीमैट अकाउंट) का सही तरीका व फर्जी इन्वेटमेंट (पोंजी स्कीम) के पहचान का तरीका, बाइनेंस, वजीरक्स जैसे एप्स पर यूएसडीटी के माध्यम से ठगी, अकाउंट होल्ड होने पर उसे अनहोल्ड करवाने की प्रक्रिया व साइबर पुलिस पोर्टल के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बैंक स्टाफ की ओर से पूछे गए साबरर सुरक्षा से जुड़े सवालों का समाधान किया गया। Hanumangarh News
Khawaja Asif: मोदी की आपात बैठक से डरा पाकिस्तान! पाकिस्तान रक्षा मंत्री का आया बड़ा बयान