एसएसएस स्कूल में काश्तकार ब्राहमण चिंतन विचार गोष्ठी का आयोजन

Meerapur News
Meerapur News: एसएसएस स्कूल में काश्तकार ब्राहमण चिंतन विचार गोष्ठी का आयोजन

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Meerapur News: कस्बे के एसएसएस स्कूल में काश्तकार ब्राहमण चिंतन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मीरापुर के एसएसएस स्कूल में आयोजित काश्तकार ब्राहमण चिंतन विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि व मीरापुर विधानसभा से संभावित प्रत्याशी पं. सुशील शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया कि सभी ब्राहमण को एक साथ मिल कर चलने की जरुरत है। क्योंकि केन्द्र व प्रदेश सरकार ब्राह्मणों को छलने का काम कर रही है। Meerapur News

उन्होंने कहा कि हम लोगों को एकजुटता के साथ संगठित होने की जरुरत है क्योंकि जब तक हम संगठित नही हो सकेंगे तब तक विभिन्न पार्टियों के नेता हम लोगों का शोषण करते रहेंगे। इस लिए आप सभी को मिल कर एक साथ संगठित होना होगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण के लिए जागरूकता अभियान चलाने तथा समाज की एकजुटता के लिए सभी ब्राह्मण संस्थाओं को एक मंच आना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित विजयपाल शर्मा टडेंढा, सचांलन पंडित ओम प्रकाश शर्मा ने किया। Meerapur News

सभा में उपस्थित क्षेत्रीय ब्राहमण सभा समिति रामराज के अध्यक्ष पंडित विधिचन्द शर्मा, उपाध्यक्ष पंडित अजय कुमार शर्मा, मंत्री सचिन शर्मा, सगंठन मंत्री जितेन्द्र शर्मा एवं मोनू शर्मा, पं. सुशील शर्मा, राजेश शर्मा, पंडित मदनपाल शर्मा, पंडित अनील शर्मा नीलावाला, शिवकुमार शर्मा, फतेह चन्द् शर्मा, घटायन, पंडित अशोक शर्मा हाशिमपुरा पंडित राजपाल शर्मा, अशोक शर्मा, सजंय शर्मा, गोपाल शर्मा शोहजंनी, पंडित सुधीर शर्मा, अमीत शर्मा, पंडित सुधीर कुमार शर्मा चुड़ियाला, पंडित सजींव कुमार शर्मा जीवनपुरी देवेंद्र शर्मा घटायन आदि सैकंडों ब्राहमण उपस्थित रहे। Meerapur News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा की राजनीति में बड़ा फेरबदल, देवेंद्र बबली हुए भाजपा में शामिल