शहीद उधम सिंह हाउस बना ओवरऑल चैंपियन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा के एक्टिविटी हॉल में तीन दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को कक्षानुसार तीन चरणों में बांटा गया था, जिसमें शहीद भगत सिंह हाउस, शहीद उधम सिंह हाउस, महाराणा प्रताप हाउस व शिवाजी हाउस से कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। हिंदी व अंगे्रजी माध्यम में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में गु्रप-ए (कक्षा तीसरी से पाँचवीं) के विद्यार्थियों ने अनुशासन का महत्व, जीवन में खेलों की उपयोगिता, वृक्ष हमारे मित्र, ग्रुप-बी (कक्षा छठी से आठवीं) के विद्यार्थियों ने ‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास’, ‘नैतिक शिक्षा’, ‘ऑनलाइन शिक्षा: लाभ व हानियां’ तथा गु्रप सी (कक्षा नौवीं से बारहवीं) के विद्यार्थियों ने ‘स्मार्टफोन की लत’, ‘बढ़ती महँगाई’, ‘कोरोना का भारतीय सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था पर दुष्प्रभाव’ जैसे विषयों पर अपने-अपने विचार सांझा किये। निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों का गहन अवलोकन कर परिणाम घोषित किया गया।
ये रहा परिणाम
ग्रुप ‘ए’
नाम कक्षा स्थान हाउस
गुरअंश चौथी प्रथम शहीद भगत सिंह
जोनी पाँचवीं द्वितीय शहीद उधम सिंह
सुखरीत चौथी तृतीय महाराणा प्रताप
ग्रुप बी
नमन कुमार 7वीं प्रथम महाराणा प्रताप
बख्शमीत 8वीं द्वितीय शहीद भगत सिंह
नमन छठी तृतीय शहीद उधम सिंह
ग्रुप सी
सागर 10वीं प्रथम शहीद उधम सिंह
अंश बजाज 12वीं द्वितीय शहीद उधम सिंह
खुशमन 10वीं तृतीय महाराणा प्रताप
स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह व प्रधानाचार्य राकेश धवन ने किया सम्मानित
विजेता प्रतिभागियों को स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई दी व उन्हें प्रशस्ति-पत्र व विजय-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में 300 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल करने वाले शहीद उधम सिंह हाउस को ओवरआॅल ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।