राजश्री योजना की पहली किश्त बकाया होन पर सभी बीसीएमएचओ को नोटिस के निर्देश
- बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों सबंधित बैठक आयोजित
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजश्री योजना की पहली किस्त बड़ी संख्या में पेंडिंग रहने पर जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिले के सभी बीसीएमएचओ को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। सात दिन में नोटिस का जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को लिखने को कहा है। जिला कलक्ट्रेट में बुधवार को बिजली, पानी, चिकित्सा, मौसमी बिमारियों से संबंधित आयोजित बैठक में राजश्री योजना की रिव्यू के दौरान जिला कलक्टर ने ये निर्देश दिए।
बैठक में राजश्री योजना को लेकर एडीश्नल सीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता ने बताया कि राजश्री योजना की पहली किस्त 1343 बकाया है। इस पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए सभी बीसीएमएचओ को नोटिस देने के निर्देश देते हुए सात दिन में जवाब देने को कहा।
पहली किस्त में खाते नहीं खुलने के कारण आयी दिक्कत
बैठक में एडिश्नल सीएमएचओ ने बताया कि योजना की दूसरी किस्त में हम पूरे राजस्थान में दूसरे स्थान पर हैं। पहली किस्त में खाते नहीं खुलने के कारण दिक्कत आ रही है। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि जब मनरेगा से लेकर दूसरी सरकारी योजना में महिलाओं के नाम खाते खुलवाकर काम हो रहा है तो फिर बीसीएमएचओ संबंधित महिलाओं के खाते क्यों नहीं खुलवा सकते। बैठक में राजस्थान संपर्क पोर्टल की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि 60 दिन से ज्यादा की पैंडेसी जीरो होनी चाहिए।
एसीपी रूचि गोयल ने बैठक में बताया कि जिले में 30 दिन से ज्यादा 576, 60 दिन से ज्यादा 327 और 180 दिन से ज्यादा के 87 परिवेदनाएं पेंडिंग हैं। इस पर बैठक में संपर्क पोर्टल पर 30 दिन से ज्यादा पेंडिंग चल रहे मामलों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी, यूआईटी समेत कई विभागों को परिवेदनाएं पिछले सप्ताह से ज्यादा होने पर उन्हें जल्द निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं जल संसाधन विभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह में परिवेदनाओं का निस्तारण कर 78 से 46 पर आंकड़ा आने पर प्रशंसा की।
आवारा पशुओं की समस्या की ली जानकारी
शहर में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर समीक्षा करने के दौरान नगर परिषद कमीश्नर ने गांव के आवारा पशुओं को मिर्जेवाला रोड पर बनी नंदीशाला में लेकर आने की समस्या पर जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि मिर्जेवाला रोड पर बनी नंदीशाला में केवल शहर के आवारा पशुओं को ही छोड़ा जाए। गांव के आवारा पशुओं को स्थानीय स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर ही उनकी व्यवस्था की जाएगी।
नगर परिषद् कमीश्नर ने हाल ही में शुरू हुई नंदीशाला में चारे की समस्या बताने पर जिला कलक्टर ने एडीएम विजीलेंस, एसडीएम श्रींगगानगर और सीईओ जिला परिषद को चारे की व्यवस्था को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग की ओर से गौशालाओं को अनुदान, उन्हें जमीन अलॉट, पशुओं की क्षमता इत्यादि की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसके बारे में पूरी जानकारी शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि जिन गौशालाओं में क्षमता है वहां आवारा पशुओं को शिफ्ट किया जा सके।
स्वीकृत कार्य पूरे नहीं होने पर जताई नाराजगी
बैठक में एमपी-एमएलए लेड की समीक्षा के दौरान सामने आया कि पीएचईडी में एमपी और एमएलए लेड से कई कार्य स्वीकृत हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर कार्य नहीं हो रहे। कई कार्य तो 2 साल से स्वीकृत होने के बावजूद पूरा नहीं होने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये समस्या तो आ सकती है कि फंड नहीं है लेकिन फंड होने के बावजूद ऐसी समस्या आ रही है। ये ठीक नहीं है। जिला कलक्टर ने एमपी-एमएलए लेड से स्वीकृत सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए।
जल्द पेमेंट करने के निर्देश
महिला एवं बाल विकास की समीक्षा के दौरान सूरतगढ़ में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कार्य कर रही कार्यकर्ताओं इत्यादि का पेमेंट 3 महीने से नहीं होने के मामले में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास को जल्द पेमेंट के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग के रायनसिंहनगर और केसरीसिंहपुर हॉस्टल व सूरतगढ़ की सोयल टेस्ट लेब में पानी की समस्या सामने आने पर जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों को इसमें आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वाली राजविकास वीसी, समेत सरकार की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलक्टर ज्ञानाराम के अलावा जिला परिषद् सीईओ विश्राम मीणा, एडीएम विजीलेंस वीरेंद्र कुमार, नगर परिषद् कमीश्नर सुनीता चौधरी, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक ऋषिबाला श्रीमाली, सीओ सिटी तुलसीदास समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।