मेडिकल कैंप में एक्सपर्ट टीमें करेगी जांच
- 10 से 17 अक्टूबर तक होगा मेडिकल कैंप का आयोजन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। समग्र शिक्षा अभियान की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों की मेडिकल कैंप लगाकर जांच की जाएगी। जिले में 800 विद्यार्थियों की मेडिकल जांच करवाने के लिए 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। नागरिक अस्पताल में मेडिकल चेकअप में नेत्र संबंधित चिकित्सक, फिजिशयन, मनोचिकित्सक, ईएनटी, हड्डी रोड विशेषज्ञ, रेडक्रास सोसायटी का एक सदस्य, निजी कंपनी एलिम्को का एक सदस्य, सीएमओ कार्यालय से एक सदस्य व एनएचएम के दो सदस्य शामिल होंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा कैंप की समय समय पर मानिटरिंग करेंगे।
कैंप में कृत्रिम उपकरण करवाए जाएंगे उपलब्ध
मेडिकल चेकअप कैंप में दिव्यांग विद्यार्थी को दिव्यांगता के हिसाब से कृत्रिम उपकरणों की जरूरत होगी। ऐसे विद्यार्थियों को निजी कंपनी एलिम्कों द्वारा उपलब्ध करवाएं जाएंगे। चेकअप के दौरान चिकित्सकों द्वारा जिन दिव्यांग विद्यार्थियों की सर्जरी या फिर आॅप्रेशन बताया जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों की चिकित्सकों द्वारा सर्जरी व आॅप्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
कैंप के दौरान बस पास, रेल पास व सर्टिफिकेट भी बनाए जाएंगे: शुक्ला
समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना समन्वयक गोपाल कृष्ण शुक्ला ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की मेडिकल जांच करवाने के लिए 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए दो लाख 10 हजार रुपये का बजट विभाग की तरफ से जारी हुए हैं। जो विद्यार्थियों की रिफ्रेशमेंट, कंप्यूटर आपरेटर्स, टेंट व सीटिंग प्रबंधन पर किराया पर खर्च किया जाएगा। इसी के साथ विद्यार्थियों को बस किराया दिया जाएगा। कैंप के दौरान बस पास, रेल पास व सर्टिफिकेट भी बनाए जाएंगे।
ससुरालजनों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।