सच कहूँ ऐसी खबरें प्रकाशित नहीं करता जिससे भाईचारा बिगड़े – सिंहमार
- सच कहूँ एक निष्पक्ष अखबार है जिसे पूरा परिवार एक साथ पढ़ सकता है – संदीप सिंहमार
- पत्थरों के शहर में कच्चे मकान कौन रखता है – राजकुमार गर्ग
उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। अग्रोहा विकास ट्रस्ट शाखा उकलाना व चेतना काव्य मंच उकलाना के संयुक्त तत्वाधान में सच कहूँ की 21 वीं वर्षगांठ (Sach Kahoon Anniversary) के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन पार्क में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पदाधिकारियों द्वारा सच कहूँ की 21 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में केक काटकर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप सिंहमार सच कहूँ ब्यूरो चीफ हिसार ने की। कुशल मंच संचालन सत्य भूषण बिंदल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामनिवास गर्ग प्रधान अन्न क्षेत्र हनुमान मंदिर पहुंचे। (Uklana News)
कार्यक्रम में सच कहूँ संवाददाता उकलाना से कुलदीप स्वतंत्र की गरिमामयी उपस्थिति रही। अग्रोहा विकास ट्रस्ट उकलाना के प्रधान सुरेश गर्ग, उप प्रधान राज कुमार गर्ग, काव्य मंच के प्रधान सत्य भूषण बिंदल, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के महासचिव सतीश बंसल ने कार्यक्रम में पहुंचे हुए अतिथियों का स्वागत किया व सच कहूँ की इक्कीसवीं वर्षगांठ की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संदीप सिंहमार ने सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविता जागो फिर एक बार का उदाहरण देते हुए समाज को जागरूक बनने के लिए आह्वान किया।
उन्होंने सच कहूँ के विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सच कहूँ की यह सोच है कि हम वह खबरें प्रकाशित नहीं करते जिसे समाज में कोई परेशानी हो दिक्कत हो। जिससे बेटा पढ़े बेटा शर्माए, बाप पढ़े बाप शर्माए। संदीप सिंहमार ने कहा कि ” बस और कार की दुर्घटना हुई और उसमें 5 लोग मारे गए पत्रकार यह छापते लेकिन हम इस खबर को इस तरह से प्रकाशित करते कि उस दुर्घटना में 2 लोगों को बचाया किसने। पत्रकारिता का मुख्य उद्देश्य है समाज को जागरूक करना। सच कहूँ एक निष्पक्ष अखबार है ऐसी खबरें प्रकाशित करता है जिसे पूरा परिवार एक साथ पढ सकता है।
कविता सत्य भूषण बिंदल ने अपनी कविता के माध्यम कहा कि ईश्वर, अल्लाह, वाहेगुरु या कहिए श्री राम सबका मालिक एक है अलग अलग है नाम। चेतना काव्य मंच के महासचिव देवीलाल धामु ने कहा कि कभी यह अच्छी लगती है कभी अच्छी नहीं लगती। भगवानदास चावला ने कहा कि हर वक्त दूसरों की ना गलती निकालिए। चेतना काव्य मंच के उप प्रधान रामकुमार रानोलिया ने कहा स्वच्छता और मधुरता का जब योग जबर पा जाते हैं। कुलदीप स्वतंत्र ने कहा कि अजी वो सच्चा सौदा कहलाया है। (Uklana News)
समाज सेवा मंच के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ने कहा पत्थरों के शहर में कच्चे मकान कौन रखता है। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन हरियाणा अग्रवाल संगठन के संरक्षक सतीश दनोदा थे। इस अवसर पर स्वर्ग आश्रम के प्रधान रोशन मित्तल, सर्व व्यापार मंडल के प्रधान महेश बंसल, आर्यकन्या महाविद्यालय के प्रधान सुगन गोयल, श्याम सुंदर बंसल, विनोद मित्तल, मुकेश मित्तल, कैलाश लोहिया, अनूप धतरवाल, साध – संगत उकलाना से कृष्ण इन्सां, सुरेंद्र खुराना इन्सां, धर्मवीर इन्सां, नरेश इन्सां, मास्टर सहीराम इन्सां, सुरेश टेलर, सूबे सिंह इन्सां, बलवीर इन्सां, पत्रकार जगदीश असीजा, ईश्वर धरा, नरेश सरोहा, अशोक गोयल, सोनू बिड़लान मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– सच कहूँ की वर्षगांठ पर विशेष