शिविर के तहत लगभग 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
-
सामाजिक कार्यों में से रक्तदान का सबसे उत्तम कार्य – नायब तहसीलदार
उकलाना 17 अक्टूबर, कुलदीप स्वतंत्र, खंड उकलाना के मुगलपुरा गांव में नेहरू युवा संगठन द्वारा शहीद जयपाल हांसेवाला की याद में मुगलपुरा गांव में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा व रीटा रिटायर्ड एक्शन पब्लिक हेल्थ होशियार सिंह सेलवाल पहुंचे । विशिष्ट अतिथि के रूप में साइंस अध्यापक रतन जांगड़ा वह सुरेंद्र मुगलपुरा एक्सिस बैंक सेल्स मैनेजर पहुंचे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के उप प्रधान मोहित ने की। नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा ने बताया कि रक्तदान बहुत बड़ा महादान है । हमें समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए और सामाजिक कार्यों में से रक्तदान का सबसे उत्तम कार्य है। इन शहीदों की बदौलत ही हम खुली सांसे ले रहे हैं और स्वतंत्र रूप से चैन की नींद सो रहे हैं ।
इसी कड़ी में होशियार सिंह सेलवाल ने कहा कि रक्तदान अपने खुद की सेहत के साथ-साथ दूसरों के सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद उपाय है । यह हर एक व्यक्ति को बड़े हर्षोल्लास के साथ रक्तदान करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र मुगलपुरा ने भी अपने विचार रखे।नेहरू युवा संगठन के प्रधान संदीप भाटीवाल ने बताया कि नायब तहसीलदार के साथ-साथ सभी अतिथि गणों ने भी इस यज्ञ में आहुति डाली और बताया कि इस शिविर के तहत लगभग 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । नेहरू युवा संगठन के सभी सदस्यों ने शहीद जयपाल के परिजनों को भी सम्मानित किया ।इस कैंप में शहीद जयपाल के पिता वेद प्रकाश व उनके भाई मनोज कुमार हांसेवाला भी पहुंचे।
शहीद जयपाल के भाई मनोज कुमार ने बताया कि शहीदों की याद में ऐसे कार्यक्रम होना उनके परिवार के साथ – साथ , सभी के लिए भी गर्व की बात है। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा से ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर रिचा ने कहा कि संगठन के पांच विशाल रक्तदान शिविर में से 4 शिविरों का ब्लड एकत्रित करने का मौका हमारी टीम को मिला है । संगठन के सभी सदस्य बधाई के पात्र है और इस कार्यक्रम के लिए हम आगे से भी युवा संगठन से अपील करते हैं कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहे। संगठन के कोषाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि रक्तदान के साथ साथ गांव में शहीदों की रागनियां का कार्यक्रम भी रखा गया जिससे सभी ग्राम वासियों बुजुर्गों और बच्चों को शहीदों की जीवनी के बारे में सुनने को मिला।
इसके साथ-साथ उत्कर्ष चैरिटेबल ट्रस्ट ने भी पौधे वितरित किए । ट्रस्ट के प्रधान विनोद फौजी ने एक रक्तदाता को एक पेड़ भेंट किया।इस मौके पर प्रधान संदीप भाटीवाल, मोहित, कुलदीप, प्रदीप, पवन कुंदनपुरा, रवि, मनदीप, संजय, अमित ,सूरजभान ,विक्रम पवन, राजवीर और विनोद फौजी आदि उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।