जगराओं(सच कहूँ/यशवंत राय)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते करोड़ों की संख्या में साध -संगत की ओर से देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में मानवता भलाई के कार्य जोर -शोर किये जा रहे हैं, जिसमें बीते दिनों (फिलीपींस) मनीला की साध-संगत की तरफ से डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन महा रहमोंकर्म माह की खुशी में खूनदान कैंप लगाकर 49 यूनिट खूनदान किया गया।
इस संबंधी फिलीपींस से जानकारी देते हुए जिम्मेवार बोहड़ सिंह इन्सां ने बताया कि मनीला की समूह साध-संगत की तरफ से शाह सतनाम सिंह जी के पवित्र महा रहमोंकर्म माह की खुशी में फिलीपींस के शहर तरलक में भंगीदास हरी नारायण इन्सां के नेतृत्व में लगाए गए खूनदान कैंप में साध -संगत की तरफ से 49 यूनिट खूनदान किया गया है। उन्होंने बताया कि अपने गुरू वचनों पर चलते विदेश में साध-संगत की तरफ से मानवता भलाई के कार्य जोर -शोर से करते हुए किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा में प्रशासन का भरपूर सहयोग किया जाता है और हर तीन महीने बाद यहां रक्तदान कैंप भी लगाया जाता है, जिसमें डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु बहनों और भाईयों की ओर से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है।
इन खूनदान करने वालों में प्रेमी कुविन्दर सिंह इन्सां (भुल्लर), भंगीदास हरी नारायण इन्सां, जगराज सिंह इन्सां, गुरमेल सिंह इन्सां, मनदीप सिंह इन्सां, जसप्रीत सिंह इन्सां, जगतार इन्सां, प्रकट सिंह इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, चमकौर इन्सां, जस्सा इन्सां, हरमेल सिंह इन्सां, अमन इन्सां, जिम्मेदार बहनें चरनजीत कौर इन्सां, मनजीत कौर इन्सां, वीरपाल कौर इन्सां, दलजीत कौर इन्सां, रनमदीप कौर इन्सां सहित जिम्मेवार और साध-संगत की तरफ से रक्तदान किया गया है।
थैलीसिमिया पीड़ित मरीज को 8 यूनिट रक्त दिया
संगरूर(सच कहूँ न्यूज)। थैलिसीमिया पीड़ित मरीज अनू ब्लॉक खनौरी(पंजाब) जिसका आॅपरेशन राजेंद्र हॉस्पिटल पटियाला में होना है। उसके लिए गांव अंकावाली ब्लॉक टोहाना से 8 यूनिट खून दान किया गया। रक्तदानी मनोज इन्सां, नानक, राजकुमार इन्सां, साधुराम इन्सां, प्रेम प्रकाश इन्सां, गुरप्रीत, हंसाराम बिंदर राम ने सहयोग किया। वहीं बिहार के ब्लॉक मधेपुरा के रहने वाले डेरा अनुयायी मंटू इन्सां ने सदर हॉस्पिटल में रूसी देवी महिला को आॅपरेशन के लिए खूनदान कर जिंदगी बचाई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।