शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में 55 यूनिट हुआ रक्तदान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सरसा में बीते दिवस एक रक्तदान शिविर (Shah Satnam Ji Boys College) का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य सहित काफी संख्या में विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण के लिए नागरिक अस्पताल स्थित ब्लड बैंक की टीम पहुंची और 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
यह भी पढ़ें:– World Hand Hygiene Day: आइए हाथ की स्वच्छता का करें अभ्यास, रहें स्वस्थ: हनीप्रीत इन्सां
रक्तदान शिविर का शुभारंभ धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया। शिविर को लेकर विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों में खासा उत्साह देखा गया। शिविर में डॉ. अश्वनी शर्मा, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. समता, पब्लिक रिलेशन हेल्प फउडेशन सदस्य मौजूद रहे। शिविर में पहुंचे सभी गणमान्य व्यक्तियों व अस्पताल की टीम ने महाविद्यालय के प्राचार्य, विद्यार्थियों व मैनेजमेंट का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर रक्तदाताओं (Shah Satnam Ji Boys College) का हौंसला बढ़ाते हुए प्राचार्य डॉ. दिलावर इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के शिक्षण संस्थान भी पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 157 मानवता भलाई कार्यों को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। उनका महाविद्यालय भी समय-समय पर रक्तदान, पौधारोपण सहित मानवहित के कार्यों में अपना योगदान देता रहता है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।