सफीदो। (सच कहूँ/विकास सिंहमार) ब्लॉक सफीदो की साध संगत ने शहर के नागक्षेत्र हॉल में महापरोपकार माह की खुशी में ब्लॉक स्तर की नाम चर्चा का आयोजन किया। ब्लॉक भंगीदास सुनील इन्सां ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के पवित्र नारे के साथ नामचर्चा का आगाज किया। इसके बाद 15 मेबर राकेश इन्सां ने विनती का शब्द गाया। संजय इन्सां भुसलाना, हरविंद्र पाल इन्सां रोहड़, रोहताश इन्सां, प्रगट इन्सां उरलाना, मास्टर रामकुमार उकलाना, हवा सिंह इन्सां, धनपत इन्सां, रमेश इन्सां खेड़ा खेमावती से व बहन ऊषा इन्सां ने विभिन्न भगतिमय भजनो के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया व 15 मेबर जयप्रकाश इन्सां ने धूम मची है धूम मची है डेरा सच्चा सौदा के नाम की कविता साध-संगत को सुनाई।
ब्लॉक भांगीदास सुनील इन्सां ने कहा है की पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओ पर चलते हुए मानवता भलाई के 142 कार्य कर रही है। जिनमे गरीबो के मकान बनाकर देना, रक्तदान करना, जरूरतमंदो परिवारों की बेटियों की शादी करवाना, भूखो को खाना खिलाना, गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाना, नशो और बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना और मरणोपरांत शरीरदान करना अदि शामिल है। ओमकार इन्सां 15 मेबर ने कहा की साध-संगत पूज्य गुरु जी पर पूरा दृढ़ विश्वास रखते हुए निरंतर इन्सानियत के भले के काम कर रही है और आगे भी इन कार्यो को और तेजी से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– थैंक्यू सच कहूँ, बस सेवा शुरू करवाने के लिए
नामचर्चा के दौरान दलबीर इंसाव सुमेर इन्सां ने पवित्र ग्रंथ मे से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। भंगीदास सुनील इन्सां ने बतायाकी शहर की नामचर्चा नियमित रूप से हर बुधवार व हर वीरवार को शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे राजीव कॉलोनी मैं सुमेर वाले प्लाट मैं और ब्लॉक स्तर की नाम चर्चा रविवार को 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इस अवसर पर 15 मेंबर सचिन इन्सां, 15 मेंबर रणबीर,15 मेंबर मनजीत इन्सां, सतनाम इन्सां, वेदपाल इन्सां, चंद्र इन्सां बसिनी, मोनू इन्सां, व बहन सलमा इन्सां, सावित्री इन्सां, कमला इन्सां, ओमपती इन्सां, सुमन इन्सां, संतोष इन्सां सहित शहर व गाँव की साध -संगत उपस्तिथ रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।