खेलकूद। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दमखम

Organized annual sports festival at St. MSG Glorious International School

सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल समारोह आयोजित

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल (Organized annual sports festival at St. MSG Glorious International School) समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से किया गया। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने इस समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसबी आनंद, शाह सतनाम जी गर्ल्ज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गीता मोंगा और डॉ. रिशु सिंह ने समारोह में गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मशाल के दिव्य तेज के समागम के साथ बड़े ही जोशीले अंदाज में की गई।

स्कूल के चार हाउसेस-जमीनी, लिब्रा और एरिस ने मार्च पास्ट करते हुए समारोह की शोभा बढ़ाते हुए अतिथि गणों को सलामी दी। विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षाओं से अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिनमें 50 मीटर रेस, लेमन रेस, बैलेंसिंग रेस, ब्रिक रेस, पेंगुइन रेस, स्विस बॉल साइकल रेस, हॉफ पेड्ल साइिकल रेस, ड्रेस-अप रेस और मटका रेस शामिल थी। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य, जिम्नास्टिक एवम गायन प्रस्तुतियों ने तो जैसे समा ही बांध दिया था। डॉ. शशि आंनद ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए बेहद जरूरी हैं। इसलिए बच्चों को खेल स्पार्धाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को डॉ. पूनम अरोड़ा, डॉ. गीता मोंगा एवम डॉ. रिशु सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।