खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में पशु विज्ञान केन्द्र द्वारा लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एव पशु विज्ञान विश्वविधालय हिसार की इकाई के सहयोग से शुक्रवार को गांव फरमाणा स्थित पशु अस्पताल में यूनिट लेवल एक दिवसीय नि:शुल्क पशु चिकित्सा व किसान जागरूकता मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पशुपालकों को पशुओं से संबंधित बीमारियों व उनकी रोकथाम करने के प्रति जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें:– महिलाएं खुद लिख सकती हैं अपनी तरक्की की इबारत
इस दौरान पशु विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ० गौरी चंद्रत्रे ने बताया कि इस मेले में लुवास हिसार के रिजनल सेंटर उचानी करनाल के विशेषज्ञों द्वारा 210 पशुओं का ईलाज किया गया, जिसमें गाय, भैंस, कुत्ता, बकरी तथा घोड़े आदि पशु शामिल थे। मेले में पशुओं की विभिन्न समस्याओं जैसे बांझपन, परजीवियों की समस्या, गर्भादान की जांच, फूल दिखाने की समस्या, थनैला, सरन आदि बीमारियों का मौके पर निदान करते हुए पशु चिकित्सकों की टीम ने लोगों को इन बीमारियों के होने के कारण व इनके ईलाज के बारे में भी जागरूक किया। इसके अलावा मेले में पशुपालकों को नि:शुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। इस मौके पर जिला पशु विज्ञान केन्द्र से डॉ० संदीप, डॉ० नीलेश, डॉ० जगदीश, डॉ० जितेंद्र, डॉ० कुलदीप तथा गांव के पशुपालक किसान मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।