सोनपुर (बिहार)। Sonpur: पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में साध संगत देश विदेश में नामचर्चा आयोजित कर खुशियां मना रही है। इसी कड़ी में सोनपुर ब्लॉक की साध संगत ने नामचर्चा का आयोजन कर भजन शब्द गाए और पावन अवतार माह की खुशियां मनाई। इस अवसर पर साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के द्वारा चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का प्रण लिया। नामचर्चा में पूज्य गुरुजी के रिकार्डिड वचन चलाए गए तथा संगत ने नाम सुमिरन किया। वहीं इस अवसर पर 40 जरूरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए गए।
यह भी पढ़ें:– टेस्ट जोन फैमिली रेस्तरां पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण