खरखौदा ( हेमंत कुमार)। गांव गढ़ी सिसाना में आईसीएस एजुकेशन सेंटर पर शिक्षा क्रांति सेमिनार का आयोजन किया गया। विधायक जयवीर ने कहा कि आज का युग कंपटीशन का जमाना हो गया है। इस जमाने में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के सेंटर खुले हुए हैं ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा को बहुत जरूरी बताया। सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। सरकार से अनुरोध है कि बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दिया जाए।
आईसीएस कोचिंग सेंटर के संस्थापक परिमल कुमार ने कहा कि आज के बच्चे सुबह स्कूल और शाम को ट्यूशन रात को होम वर्क करते हैं। जिसमें 12 से 15 घंटे का समय कम से कम लगता है, फिर भी बच्चों को इतनी अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है। जबकि उन पर पढ़ाई का बोझ बढ़ता जा रहा है, जिससे बच्चे मानसिक तौर पर बीमार होते जा रहे हैं, इसलिए आईसीए स्कूली शिक्षा पर काम करने जा रहा है ,जिसमें उनको अच्छी और सस्ती शिक्षा तो मिलेगी साथ में अच्छे संस्कार भी मिलेंगे।
जो अभिभावक स्कूल और ट्यूशन की दोहरी मार झेल रहे हैं, उस से भी छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन राजवीर राकेश धनखड़, गढ़ी सिसाना सरपंच कविता देवी, पूर्व सरपंच प्रकाश, आनंद प्रधान, प्रकाश्, राम कुमार बलराज पंच, योगेश्वर, मुकेश, धर्मेंद्र दहिया, डॉक्टर कृष्ण दहिया आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।