महम सहकारी चीनी मिल में पिराई सत्र का हुआ शुभारंभ (Organic Jaggery and Sugar)
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि चीनी मिलों को घाटे से उबारने के लिए चीनी के साथ साथ अन्य चीजों का भी मिलों में उत्पादन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कैथल चीनी मिल में बायोफ्यूल ब्रिकेट प्लांट संयंत्र लगाया गया है। इस प्लांट में बगास गिट्टी को एक आधुनिक इंधन के रूप में प्रयोग किया जाता है और यह कोयले का एक बेहतर विकल्प है।
यह प्रयोग दूसरे चीनी मिलों में भी किया जाएगा। इसके अलावा पराली से भी ब्रीकेट्स बनाए जाएंगे और सरकार ने 120 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से पराली खरीदने का निर्णय लिया है। इस फैसले से एक पंथ दो काज की कहावत चरितार्थ होगी। एक तो किसानों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचेगा, दूसरा प्रदूषण भी नहीं होगा। यह बात उन्होंने दी महम सहकारी चीनी मिल महम रोहतक के पिराई सत्र का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित किसानों तथा मिल स्टाफ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कही।
आर्गेनिक गुड़ व शक्कर का उत्पादन 15-20 दिनों में आरंभ हो जाएगा
सहकारिता मंत्री ने कहा कि चीनी मिलों की आमदनी बढ़ाने के लिए शाहाबाद चीनी मिल में एथलॉन बनाने का प्लांट मार्च माह में आरंभ होने जा रहा है। इसी प्रकार से महम, कैथल व पलवल की चीनी मिलों में (Organic Jaggery and Sugar) आर्गेनिक गुड़ व शक्कर का उत्पादन 15-20 दिनों में आरंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रोहतक चीनी मिल में रिफान्ड चीनी मिल बनाने का कार्य शुरू किया गया है तथा इसकी पैकिंग पांच व एक किलो पैकिंग में बनाई जाएगी।
उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने देगी। उन्होंने घोषणा की कि अगले 15 दिनों में महम चीनी मिल में अटल किसान कैंटीन का शुभारंभ कर दिया जाएगा। इस कैंटीन में दस रूपए के हिसाब से किसानों को मिल में खाना मिलेगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि मिल की रिकवरी साढ़े 10 प्रतिशत होनी चाहिए।
सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने सर्वप्रथम मिल में गन्ना लेकर बैलगाड़ी से आए सत्यानारायण व राजकुमार निवासी सिंघवा, ट्रेक्टर में गन्ना लाने वाले चालक वजीर व बलजीत गांव बडाला तथा खरकड़ा प्रचेज सेंटर से ट्रक में गन्ना लाने वाले चालक राजेन्द्र सिंह व अनिल कुमार खरकखूर्द ड्राईवर को शॉल एवं नकदी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल, जगदीप सिंह, राजकुमार शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।