बल्लभगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Lehenga Online Order: सोशल साइट से ऑनलाइन लहंगा मंगवाना एक युवती को महंगा पड़ गया। धोखेबाजों ने युवती को झांसे में फंसाकर 39 हजार 544 रुपए ठग लिए। पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि उन्होंने बीते साल दिसंबर महीने में सोशल साइट के जरिये एक लहंगा ऑर्डर किया था। जब उन्होंने उस साइट पर पैसों का भुगतान कर दिया तो वह पहुँची नहीं। Ballabhgarh News
इस पर पेज के एक सदस्य ने चैट पर बातचीत करते हुए उनसे दोबारा से भुगतान करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने पैसों का भुगतान कर दिया। इस पर बताया गया कि उनका ऑर्डर कन्फर्म नहीं हो रहा है। इसलिए वह उसकी पेमेंट रिफंड कर रहे हैं। इस दौरान आरोपियों ने पेमेंट रिफंड न करके उल्टा उनके खाते से 39 हजार 544 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। Ballabhgarh News
यह भी पढ़ें:– Patwari Suspended: इंतकाल संबंधित शिकायतों पर पटवारी को किया सस्पेंड