जालंधर (एजेंसी)। निर्वाचन आयोग ने जालंधर (Jalandhar) लोकसभा सीट के उपचुनाव की घोषणा के तुरंत बाद उपायुक्त-सह-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बुधवार को सभी अधिकारियों को आदर्श चुनाव प्रक्रिया को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सरकारी विभागों के अधिकारियों को 24 घंटों के भीतर अपने कार्यालयों, विभागीय वेबसाइटों वेब पेज आदि से राजनीतिक नेताओं की तस्वीरों को तुरंत हटाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निजी संपत्तियों से 72 घंटे के भीतर राजनीतिक विज्ञापनों को हटा दिया जाए।
यह भी पढ़ें:– Breaking News- जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर तारीखों का हुआ ऐलान
उपायुक्त ने विभिन्न चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी नोडल अधिकारियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब के माध्यम से चुनाव आयोग को भेजी जाने वाली सभी दैनिक रिपोर्टों को समय पर भेजना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। सिंह ने कहा कि चुनाव खर्च और कानून-व्यवस्था की निगरानी के लिए विधानसभा क्षेत्र स्तर से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि आरओ एमसीएमसी, डीईएमसी, शिकायत प्रकोष्ठ, दैनिक प्रतिवेदन प्रकोष्ठ आदि के अलावा विधानसभा स्तर पर अलग-अलग दल बनाकर दल के सदस्यों को पहले दौर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।