एक स्कूल से राशन बैग मिलने के मामले की जांच के आदेश

Order to investigate the matter of getting a ration bag from a school
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने लुधियाना जिला उपायुक्त को शहर के एक स्कूल से राशन बैग मिलने के मामले की जांच करके दो दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिये हैं। बताया गया है कि अकाली दल के एक स्थानीय नेता ने शहर के किसी पार्षद के स्कूल में कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्थिति के मद्देनजऱ जरूरतमंदों को बाँटने के लिए भेजे गए राशन के बैग मिलने के आरोप लगाये हैं। आशु ने शनिवार को कहा कि जरूरतमंदों के लिए भेजे गए राशन के वितरण में हेराफेरी भी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस राशन वितरण में यदि कोई घपला करता पकड़ा गया तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी पार्टी का नेता हो या कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी हो। उन्होंने बताया कि अमरिन्दर सरकार हरेक जरूरतमंद परिवार तक राशन पारदर्शी ढंग से पहुँचाने के लिए वचनबद्ध है। लोगों को पारदर्शी ढंग से राशन मुहैया करवाने के लिए कई प्रयास किए जा चुके हैं और जल्द ही स्मार्ट कार्ड भी दिए जा रहे हैं जिससे राशन वितरण में हेराफेरी की कोई संभावना न रहे। लुधियाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपायुक्त ने इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उप मंडल मजिस्ट्रेट लुधियाना पूर्वी, जिला खाद्य एवं सप्लाई कंट्रोलर लुधियाना पूर्वी और जिला खाद्य एवं सप्लाई कंट्रोलर लुधियाना पश्चिमी की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन करके चौबीस घंटों में रिपोर्ट माँगी गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।