बरसाती पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध करने के आदेश

Order, Proper Arrangement, Drainage, Rain Water

सुनाम रोड पर स्थित दूषित नाले के पानी की निकासी समस्या तुरंत करवाई हल

संगरूर(सच कहूूँ न्यूज)। बीते दिनों हुई बरसात के कारण कुछ स्थानों पर दूषित पानी की निकासी सम्बन्धित आई समस्या का डिप्टी कमिशनर घणशाम थोरी ने गंभीर नोटिस लिया है। थोरी ने समूह कार्यकारी आधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी करते कहा कि बरसात दौरान अधिक चौकसी इस्तेमाल की जाये व किसी भी जगह पर पानी की निकासी संबंधी कोई समस्या पेश आने पर उचित हल को यकीनी बनाया जावे।

बरसाती मौसम को ध्यान में रखते डिप्टी कमिशनर ने संगरूर शहर के दूषित नालों व ड्रेनज अंदर पानी के साथ आने वाली गन्दगी को पहलकदमी के साथ जेसीबी मशीन के साथ साफ करवाने के लिए कार्यकारी अधिकारी संगरूर को आदेश जारी किये।थोरी ने सुनाम रोड इंडस्ट्रीज क्षेत्र के पास से गुजरते दूषित नाले का पानी रुकने साथ लोगों को आई परेशानी का गंभीर नोटिस लेते खुद मौके पर पहुंचकर जायजा लिया व जेसीबी के साथ पुली को तुडवा कर पानी की निकासी का हल करवाया।

‘सच-कहूँ’ ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा

संगरूर -सुनाम रोड पर रहते निवासियों की समस्या को लेकर पिछल दिनों ‘सच-कहूँ’ अखबार में प्रमुखता के साथ रिपोर्ट प्र्रकाशित की गई थी जिसमें गंदे पानी के साथ ही पर हुए बड़े स्तर पर अवैध कब्जों आदि संबांी तथ्य उठाए गए थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।