वाशिंगटन। एक अमेरिकी अदालत ने देश में बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए कोविड-19 के अनिवार्य टीकाकरण के आदेश को स्थगित कर दिया है। अदालत ने आक्यपैशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन(ओएसएचए) के बड़ी कंपनियों के कम्रचारियों के अनिवार्य टीकाकरण संबंधी आदेश की समीक्षा के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के बाद अपने फैसले में कहा कि गंभीर वैधानिक और संवैधानिक मुद्दे निहित होने के कारण इस आदेश को स्थगित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि ओएसएचए ने देश भर में सभी बड़ी कंपनियों को आदेश दिया था कि वे चार जनवरी-2022 के बाद अपने कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।