फिरोजपुर : ओरेंज शिकायत बॉक्स लांच, 24 घंटों में पहुंचेगी मदद

Orange Complaint Box

सराहनीय प्रयास। महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खात्मे के लिए मनाया अंतरराष्ट्रीय दिवस | Orange Complaint Box

  • महिलाओं को अत्याचार के खिलाफ खुलकर आगे की अपील
  • पूरे जिले में स्थापित किए जाएंगे शिकायत बॉक्स : डीसी

फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खात्मे के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस पर (Orange Complaint Box) डिप्टी कमिशनर चंद्र गेंद ने जिला प्रशासनिक कॉम्प्लैक्स में महिलाओं को समर्पित ओरेंज शिकायत बॉक्स को लांच किया। इस शिकायत बॉक्स में कोई भी पीड़ित महिला या फिर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के साथ सबंधित कोई भी शिकायत दाखिल की जा सकती है, जिस पर कार्रवाई करते हुए सबंधित महिला तक 24 घंटे में सहांयता पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। डिप्टी कमिशनर चंद्र गेंद ने बताया कि इस तरह के शिकायत बॉक्स पूरे जिले में स्थापित किए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों जिनमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर यह बॉक्स लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि हर 24 घंटे बाद इस शिकायत बॉक्स को खोला जाएगा। इसमें जो भी शिकायतें मिलेंगी, उन पर 24 घंटों के अंदर कार्रवाई को यकीनी बनाया जायेगा। उन्होंने महिलाओं से अपील करते कहा कि वह इस सेवा का खुल कर इस्तेमाल करें क्योंकि इसके द्वारा वह उन पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा सकती हैं। इस मौके जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी के सीजीऐम अमनप्रीत सिंह भी खास तौर पर पहुंचे व उनकी तरफ से कानूनी सेवा अथॉरिटी की ओर से मिलने वाली मुफ़्त कानूनी सेवाओं संबंधी बताया गया। जिला कार्यक्र म अधिकारी रतनदीप संधू ने इंटरनेशनल-डे फार एलिमिनेशन आॅफ वायलैंस अगेंस्ट वुमैन के महत्व बारे जानकारी देते हुए महिलाओं को हिंसा और अत्याचार के खिलाफ खुलकर आगे आने व लड़ाई लड़ने के लिए कहा।

ओरैंज विषय पर आधारित निकाली जागरूकता रैली

अन्तरराष्टÑीय दिवस को समर्पित जिला प्रशासनिक कॉम्प्लैक्स से लेकर सारागढ़ी मेमोरियल तक ओरैंज विषय पर आधारित पैदल जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी तादाद में विद्यार्थियों ने ओरैंज रंग के कपड़े पहन कर हिस्सा लिया। हाथों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के के खिलाफ त़ख्तियां लेकर छात्राएं भी शामिल हुई।

डिप्टी कमिशनर ने रैली को झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान हिस्सा ले रहे छात्राओं को उनके अधिकारों संबंधी भी जागरूक किया और बताया कि मुसीबत के समय वुमैन हेल्पलाइन नंबर 1091 पर कॉल कर कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। डिप्टी कमिशनर ने अपने मोबाइल से 1091 पर काल कर छात्राओं को हैंडफ्री मोड के द्वारा इस नंबर से मिलने वाली सहायता संबंधी जानकारी दी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।