IPL 2024 RCB vs LSG : विराट कोहली पहुंचे ‘ऊपर’!

RCB vs LSG
IPL 2024 RCB vs LSG : ऑरेंज कैप आईपीएल 2024: विराट कोहली पहुंचे ऊपर!

IPL 2024 RCB vs LSG नई दिल्ली। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद से आईपीएल के टॉप बल्लेबाजों की सूची में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है। मयंक यादव की धारदार गेंदबाजी ने आरसीबी को परेशान करके रख दिया और एलएसजी ने आरसीबी के खिलाफ 28 रनों की शानदार जीत दर्ज कर ली। इस मैच में निकोलस पूरन ने अंतिम दो ओवरों में कुछ बड़ी स्ट्रोक खेलकर एलएसजी को मजबूत स्कोर 181/5 तक पहुंचा दिया। RCB vs LSG

आईपीएल के मुकाबलों में ऑरेंज कैप सबसे अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार है और यह पूरे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। पूरे आईपीएल में खिलाड़ी अपने बल्लेबाजी कौशल से ऑरेंज कैप की दावेदारी पेश करते हैं और इसके लिए वो पूरा जोर लगा देते हैं। आरसीबी और एलएसजी के बीच हुए संघर्ष के बाद टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची नीचे दी गई है।

140 की स्ट्राइक रेट और 67 की औसत से शानदार 203 रन बनाए

ऑरेंज कैप के लिए आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली दोबारा फिर ऊपर, शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। सोमवार को आरआर बनाम एमआई के बीच हुए मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग नंबर एक स्थान पर पहुंच गए थे जिससे कोहली दूसरे स्थान पर खिसक गए थे। कोहली ने अब तक चार मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट और 67 की औसत से शानदार 203 रन बनाए हैं। मंगलवार को हुए मुकाबले में बेंगलुरु ने नौ गेंदों और तीन रन के अंतराल में विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल के विकेट खो दिए। इस मुकाबले में कोहली ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए। इससे विराट कोहली पहले नंबर पर आ गए हैं। RCB vs LSG

हेनरिक क्लासेन आईपीएल सीजन में हैदराबाद की सफलता का एक बड़ा हिस्सा रहे

वहीं दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं, जिन्होंने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियन क्लैश में अर्धशतक बनाया था। पराग ने तीन मैचों में 160 के स्ट्राइक रेट और 181 के प्रभावशाली औसत से 181 रन बनाए हैं। पराग की 54 रनों की नाबाद पारी ने राजस्थान रॉयल्स को सीजन की तीसरी जीत और आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने में मदद की थी। सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन इस आईपीएल सीजन में बीच के ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद की सफलता का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में 219 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट और 83 की औसत से 167 रन बनाए हैं।

मंगलवार को हुए आरसीबी बनाम एलएसजी मुकाबले के बाद निकोलस पूरन ने चौथा स्थान हासिल कर लिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 21 गेंदों पर 5 छक्कों और एक चौके की मदद से 40 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। अब तक, उन्होंने तीन मैचों में 175 की स्ट्राइक रेट और 146 की औसत से 146 रन बनाए हैं। शीर्ष 5 स्थान लेने वाले एक अन्य एलएसजी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक हैं। सलामी बल्लेबाज की 81 रनों की शानदार पारी ने उन्हें शीर्ष 5 में स्थान दिलाया। उन्होंने तीन मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट और 46 की औसत से 139 रन बनाए हैं। RCB vs LSG

IMD’s Heatwave Alert: बढ़ते टेम्प्रेचर के कारण ये चार शेयर छू सकते हैं आसमान!