कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Forecast
सांकेतिक फोटो

मंगलुरु। दक्षिण-पूरी सागर तथा उससे सटी पूर्वी-मध्य अरब सागर और लक्षदीप में कम दबाव बनने के आसार के बीच मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। कम दबाव की वजह से इन क्षेत्रों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने राज्य के तटीय क्षेत्रों में मंगलवार को बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है। इन क्षेत्रों में कम दबाव के कारण तीसरे और चौथे चरण के तूफान आने की संभावना है, जिसके कारण तटीय क्षेत्रों में 115.6 मिलीलीटर से 204.4 मिलीलीटर तक बारिश हो सकती है। दक्षिण कन्नड जिला प्रशासन ने लोगों से सावधान करने की अपील की है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।