Himachal Weather: शिमला (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल में बरसात की गति धीमी बनी हुई है। बरसात में अभी तक सामान्य से 40 फीसदी तक कम बादल बरसे हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के दौरान बरसात में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं और 22 व 23 जुलाई को जिलों में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश का ‘आॅरेंज अलर्ट’ जारी किया है। उसके बाद जुलाई के अंत तक मानसून में कमी देखने को मिलेगी। गत 24 घंटे के दौरान नाहन 63.9, कंडाघाट में 48.0, धौलाकुआं में 39.5, पच्छाद में 27.3 जबकि शिमला में 26.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त माह की शुरूआत में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में वर्षा में तेजी आने की संभावना है इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के चार जिला शिमला, मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर में सामान्य के आस-पास वर्षा हुई है जबकि बाकी क्षेत्रों में बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है। सबसे कम बारिश लाहौल स्पीति, सिरमौर, सोलन और ऊना में हुई है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में मानसून कम ही असरदार रहेगा जबकि अगस्त माह की शुरूआत में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं में इस बार कमी पाई गई है, जिसके चलते पहाड़ों में बारिश कम हो रही है।