विपक्ष के हँगामे के कारण लोकसभा में नहीं हो सका प्रश्नकाल

Lok Sabha proceedings

राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित

(Uproar In Lok Sabha)

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में हुई हिंसा पर संसद में होली के बाद चर्चा पर सरकार के अड़ने से विपक्ष ने बुधवार को लोकसभा में जबरदस्त हँगामा (Uproar In Lok Sabha)किया जिससे सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका और कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम् समेत लगभग सभी विपक्षी दलों के सदस्य खड़े होकर दिल्ली हिंसा पर चर्चा की माँग करने लगे। वे ‘में न्याय चाहिए’ के नारे लगा रहे थे और हाथों में नारे लिखी तख्तियाँ लिए हुए थे। खास बात यह रही कि अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार सुबह सदन में नहीं आए और कार्यवाही की शुरूआत पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी कराई।

सोलंकी ने हँगामा कर रहे सदस्यों से शांत रहने की अपील की

  • सरकार ने कल स्पष्ट किया कि वह होली के बाद दिल्ली की घटनाओं पर चर्चा के लिए तैयार है।
  • लोकसभा में 11 मार्च को और राज्यसभा में 12 मार्च को चर्चा के लिए हम तैयार हैं।
  • इस सत्र में काफी महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होनी है।
  • विपक्ष चर्चा नहीं होने देना चाहता, उसका उद्देश्य सिर्फ कार्यवाही में व्यवधान डालना है।
  • हँगामे के बीच ही सोलंकी ने प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की।
  • दो प्रश्न भी सदन में पूछे गए। लेकिन बार-बार अपील के बावजूद जब विपक्षी सदस्यों का हँगामा शांत नहीं हुआ।

विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित

दिल्ली हिंसा पर होली के बाद चर्चा कराये जाने के विरोध में विपक्ष के जबरदस्त हंगामे (Uproar In Lok Sabha)के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार तक स्थगित कर दी गयी। कल सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा के लिए सहमति हो गयी थी और सभापति एम वेंकैया नायडू की मंजूरी के बाद आज चर्चा होनी थी लेकिन सभापति ने मंजूरी नही दी।

सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होने पर पृर्व सदस्य भद्रेश्वर बरगोहाईं के निधन पर श्रद्धांजलि देने और नियमित कामकाज निपटने के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि उन्हें दिल्ली हिंसा के बारे में नियम 267 के तहत चर्चा कराने के लिए नोटिस मिले हैं लेकिन वह सदन में विपक्ष के नेता और अन्य लोगों से विचार विमर्श करने के बाद ही चर्चा कराने का निर्णय करेंगे।

  • सभी विपक्षी सदस्य भड़क गये और अपनी सीटों से उठकर वे हंगामा करने लगे।
  • शोर शराबे में श्री नायडू ने कहा कि वह होली के बाद ही इस पर चर्चा कराएंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।