निगम में निजीकरण की कवायद का विरोध, सौंपा ज्ञापन

Hanumangarh News
निगम में निजीकरण की कवायद का विरोध, सौंपा ज्ञापन

जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ ने एमडी को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल शनिवार को हनुमानगढ़ के दौरे पर रहे। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ की ओर से प्रबंध निदेशक का अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इसके बाद संघ के प्रतिनिधियों ने प्रबंध निदेशक को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News

भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण तायल ने प्रबंध निदेशक से कहा कि निगम में निजीकरण की कवायद हो रही है। क्योंकि निगम की ओर से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इनके रेट आमंत्रित किए गए हैं। इससे निजीकरण का पूरा खतरा है। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में सौर ऊर्जा के 19 प्लांट हैं। इनके लिए एक हजार करोड़ रुपए की निविदा है। इन सभी प्लांटों को फ्रेंचाइजी पर दिया जाएगा। इसका पूरा कर्मचारी वर्ग पुरजोर विरोध कर रहा है। कर्मचारियों की ओर से 28 अक्टूबर को इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस संबंध में दो दिन पहले हर उपखण्ड में सभी सहायक अभियंताओं को भारतीय मजदूर संघ की ओर से ज्ञापन भी सौंपे गए हैं।

तायल ने बताया कि 33 केवी जीएसएस पर सेफ्टी शूज सहित सुरक्षा के अन्य संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। जीएसएस ठेके पर देकर और एफआरटी व ट्रक लगाकर निगम का घाटा किया जा रहा है। भारतीय मजदूर संघ इसका भी विरोध करता है। एमडी ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वे सहयोग बनाए रखें, उनकी ओर से बताई गई बातों पर निगम विचार कर हल निकालने का प्रयास करेगा। कर्मचारियों ने कहा कि अगर आश्वासन पर कार्रवाई नहीं होती है तो निकट भविष्य में कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। Hanumangarh News

इंसानियत की खातिर मासूम की जिंदगी बचाने को युवा भाई-बहन दे रहे सैंपल