पालिकाध्यक्ष के बेटे व भाई द्वारा सफाईकर्मियों की सूची मांगने का विरोध

Kairana News
Kairana News: पालिकाध्यक्ष के बेटे व भाई द्वारा सफाईकर्मियों की सूची मांगने का विरोध

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: उत्तर-प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष के बेटे व भाई द्वारा सफाई कार्यों में लगे सफाईकर्मियों की सूची मांगे जाने का विरोध किया है। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती-पत्र देकर दोबारा ऐसा होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। Kairana News

सोमवार को उत्तर-प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के दर्जनों कार्यकर्ता स्थानीय शाखा अध्यक्ष दीपक पाहिवाल के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि नगरपालिका के कुछ कर्मचारी अपने ड्यूटी से नदारद रहते है, लेकिन उनको पूरा वेतन दिया जा रहा है। जबकि दूसरी ओर सफाई कार्य में लगे कर्मियों द्वारा संतोषजनक कार्य किये जाने के बावजूद उनके ऊपर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। Kairana News

विगत रविवार को पालिकाध्यक्ष के पुत्र व भाई के द्वारा सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों की सूची मांगी गई। जो कि गलत है। पत्र में कहा गया है कि पालिका में कार्यरत किसी भी कर्मचारी अधिकारी को सूची उपलब्ध नही कराई जाएगी। अगर इसकी पुनरावृत्ति हुई तो सफाईकर्मी कार्य बहिष्कार करके हड़ताल पर जाने को विवश होंगे, जिसकी जिम्मेदारी पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की होगी। पत्र पर सोनू, पूरण, अक्षय, सागर, सीताराम, सन्नी, सुशील, सचिन आदि के हस्ताक्षर अंकित है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सूर्य नमस्कार आसन करें और शरीर को सुंदर बनाएं – दर्शना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here