सीबीईओ कार्यालय टाउन से जंक्शन ले जाने का विरोध, आदेश निरस्त करने की मांग

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। टाउन स्थित पंचायत समिति कार्यालय परिसर में संचालित हो रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र हनुमानगढ़ के कार्यालय भवन को जंक्शन में ले जाने के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। जहां शहर के गणमान्य नागरिकों ने इसका विरोध किया है वहीं दूसरी तरफ कार्यालय के कार्मिकों ने भी जंक्शन में आवंटित भवन को नाकाफी बताते हुए टाउन में ही यथावत रखने की मांग की है। कार्यालय कार्मिकों ने इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर कार्यालय भवन परिर्वतन संबंधी आदेश निरस्त करने की मांग की है। Hanumangarh News

कार्यालय कार्मिकों की ओर से सौंपे गए प्रार्थना-पत्र में अवगत करवाया गया है कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा हनुमानगढ़ का कार्यालय वर्ष 2000 से टाउन स्थित पंचायत समिति परिसर में संचालित हो रहा है। उक्त भवन को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर पांच, सैक्टर 12, जंक्शन में अस्थाई रूप से संचालित करने के लिए लिखा गया है। जबकि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर पांच, सैक्टर 12, जंक्शन का भौतिक सत्यापन के अवलोकन करने पर पाया गया कि उक्त भवन में केवल चार कमरे हैं परन्तु अधिकारी/कर्मचारियों के बैठने एवं स्टोर के लिए कुल 13 कमरों की आवश्यकता होगी।

भवन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय, सहायक लेखाधिकारी प्रथम, प्रशासनिक आधकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, संस्थापन शाखा, सामान्य शाखा, मिड-डे-मील शाखा, कार्यालय के स्टोर रूम के लिए क्रमश: 1-1, समग्र शिक्षा के कामिकों के बैठने के लिए 2 व समग्र शिक्षा कम्पयूटर लैब के लिए 1 कमरे सहित कुल 13 कमरों की आवश्यकता होगी।

कार्यालय कार्मिकों के अनुसार आवंटित भवन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संचालन के लिए तथा आम जनता के आवागमन के साधन नहीं होने तथा भवन में मूलभूत सुविधाएं एवं सुरक्षा की दृष्टि से कार्यालय का उक्त भवन में संचालित किया जाना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में उक्त भवन का अस्थाई आवंटन निरस्त करते हुए कार्यालय भवन को यथावत इसी परिसर में संचालित किया जाए। प्रार्थना-पत्र पर विनोद कुमार, छगनलाल, प्रशान्त मरेजा, रजनीश, जयप्रकाश, शांति सहित अन्य कार्मिकों के हस्ताक्षर थे। Hanumangarh News

Haryana News: ‘‘मुख्यमंत्री ने रोहिंग्याओं को लेकर दिया बड़ा ब्यान’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here